Uncategorized

निःसंतान दंपतियों के लिए निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर….

अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेंटर, रायगढ़
दिनांक: 12 अक्टूबर 2025 (रविवार)
स्थान: अपेक्स हॉस्पिटल परिसर, रायगढ़ (छत्तीसगढ़)

दिवाली के उपलक्ष्य में अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं आईवीएफ सेंटर, रायगढ़ द्वारा निःसंतान दंपतियों के लिए विशेष ऑफर के साथ निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ. रश्मि गोयल निःशुल्क जांच एवं परामर्श हेतु उपस्थित रहेंगी।

डॉ. रश्मि ने बताया कि आज के आधुनिक युग में तनाव, बदलती जीवनशैली और प्रदूषण के कारण बांझपन की समस्या बहुत सामान्य होती जा रही है। कई बार कपल जब तक इलाज के लिए तैयार होते हैं, तब तक उम्र अधिक हो जाती है।

उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में निःसंतानता के प्रति जागरूकता लाना और समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाना है। अब भी बहुत से परिवार इस समस्या को एक अभिशाप मानते हैं और महिलाओं को दोषी ठहराते हैं, जबकि सर्वे के अनुसार 50% से अधिक मामलों में पुरुष जिम्मेदार होते हैं।

अपेक्स हॉस्पिटल लगातार ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहा है और रायगढ़ में निःसंतानता के इलाज की सभी एडवांस तकनीकें उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इसी कारण से अपेक्स हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ में इनफर्टिलिटी उपचार में सर्वाधिक सफलता प्राप्त करने वाले केंद्रों में से एक है।

डॉ. रश्मि गोयल ने कहा कि हमारा उद्देश्य रायगढ़ व आसपास के लोगों को इलाज के लिए महानगरों की ओर जाने की आवश्यकता से मुक्त करना है।

विशेष ऑफर:
• निःशुल्क वीर्य जांच
• निःशुल्क परामर्श
• अन्य सभी टेस्ट पर 25% की विशेष रियायत

अग्रिम पंजीयन हेतु संपर्क करें:
📞 9329142515, 9329142507

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING