
रायगढ़…सिटी कोतवाली में ट्रांसपोर्टर अनुज सिंह के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को लेकर कोतवाली के भीतर राजनीति करने वाले तथाकथित मजदूर नेता पिंटू सिंह की कल थाने के भीतर ही जमकर किरकिरी हो गई है।
बता दें कि दीनदयाल अपार्टमेंट की रहने वाली एक महिला ने अनुज सिंह और उसके दो साथियों छोटू पठान और जय सिंह के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था।महिला का आरोप है कि इन तीनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आधी रात को उसके घर में घुसकर उसके साथ गाली गलौज,मारपीट और बदसलूकी किया है।महिला संबंधी अपराध होने के कारण कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक आरोपी अनुज सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।इस बात की जानकारी पिंटू सिंह को मिलने पर आदत से मजबूर पिंटू सिंह अपनी सस्ती राजनीति करने कोतवाली पहुंच गए और पुलिस के साथ कोतवाली के भीतर ही अनुज सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के साथ मीडिया के सामने ही बहसबाजी करने लगे।बताया जा रहा है कि पिंटू सिंह पुलिस को देख लेने की भी बात कर रहे थे।किंतु वहां मौजूद पुलिस वालों ने उसे थाने से बाहर खदेड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि दो माह पहले भी किसी मामले को लेकर कोतरा रोड थाना क्षेत्र में पिंटू सिंह ने माहौल खराब करने का प्रयास किया था।तब कोतरा रोड पुलिस ने पिंटू सिंह को दिनभर थाने बैठा दिया था।देर शाम पिंटू सिंह के द्वारा लिखित में माफीनामा देने के बाद ही उसे पुलिस ने छोड़ा था।
बहरहाल पुलिस को ऐसे न्यूसेंस क्रिएट करने वाले लोगों को चिन्हित कर इन पर कार्यवाही करनी होगी।ताकि आने वाले समय में पुलिस की कार्यवाही को लेकर थाना में माहौल खराब करने वाले छूटभैय्या नेताओं को अपनी हद मालूम हो सके।

