Uncategorized

इनकम टैक्स छूट,जीएसटी रिफार्म और स्वदेशी के इस्तेमाल से आत्मनिर्भर भारत बनेगा विश्व की महाशक्ति :- भूपेंद्र सवन्नी….आने वाली पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगा जीएसटी रिफार्म:- राधेश्याम राठिया….मोदी सरकार के निर्णय से देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जीवन बदला :- अरूणधर दीवान….देश में मोदी सरकार प्रदेश में साय सरकार कर रही पंडित दीनदयाल के बताए मार्ग का अनुशरण प्रबल प्रताप

रायगढ़ :- भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी जी के जन्मदिन से प्रारंभ सेवा पखवाडा के अंतर्गत जनसंघ के संस्थापक, एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत एवं नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफार्म पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंग ने की की वही बतौर मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया शामिल हुए। कार्यशाला में महापौर जीवर्धन चौहान भी मंचस्थ अतिथियों में शामिल रहे।कार्यशाला में उपस्थित जिले भर से आये पदाधिकारियों की मौजूदगी में भूपेंद्र सवन्नी ने कहा पं दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। उनके जीवन से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला पंडित दीन दयाल जयंती, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान,नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म कार्यशाला में बतौर वक्ता क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा आयकर छूट नए जीएसटी रिफॉर्म से मिलने वाले लाभ को एक साथ जोड़ दिया जाए तो देशवासियों की जेब में 2.5 लाख करोड़ रुपए जायेंगे बचत की इस राशि से उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी। ऐसे सुधारो के जरिए मोदी सरकार पंडित दीनदयाल के अंत्योदय की कल्पना को साकार करने स्वदेशी को प्राथमिकता दिए जाने का आह्वान करती है स्वदेशी को अपनाए जाने से देश में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और प्रधान मंत्री मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प देश के सामने रखा है।वो पूरा हो सकेगा। भूपेंद्र सवन्नी ने कार्यशाला में रायगढ़ कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा आप सभी की ऊर्जा शक्ति से ही सरकार ऐसे बड़े निर्णय ले पा रही है। जिससे आम जनता लाभान्वित हो रही है। भाजपा नेता सवन्नी ने कहा देश ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है और इसे सिद्ध करने के लिए स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलना जरूरी है। जीएसटी सफर के संबंध में कहा 2017 में जब यह यात्रा शुरू हुई तब देश 17 प्रकार के टैक्स और 13 प्रकार से सेस में मकड़ जाल में उलझा हुआ था। व्यापारियों को बहुत परेशानियां होती थी। जीएसटी के एक कदम ने तरह तरह के टैक्स के जंजाल से मुक्ति दिलाई । ग्राहको व्यापारियों, कारोबारियों को बड़ी राहत मिली । अब ये नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म को आगे बढ़ाते हुए सिस्टम अधिक सरल बनाया जा रहा । जिससे हमारे दुकानदारो व्यापारियों, छोटे मझौले

उद्योगों को अधिक राहत मिलेगी। आजादी के बाद सात दशकों की तुलना मोदी सरकार के दस सालों में लिए गए निर्णयों से की जाए तो एक बड़ा फर्क नजर आयेगा। 12 करोड़ शौचालय 4 करोड़ गरीबों के लिए आवास 20 करोड़ लोगों तक जल नल योजना के तहत पानी 55 करोड़ लोगों के खाते खोलकर मोदी सरकार ने बता दिया कि कम समय में ईमानदारी से काम कैसे किए जा सकते है। स्वर्गीय राजीव गांधी ने स्वीकार किया कि दिल्ली से गरीबों के लिए भेजा गया एक रुपया उन तक पंद्रह पैसा पहुंचता है ये कौन सा खूनी पंजा था जो गरीबों के हक में डाका डालता था मोदी जी ने डीबीटी के जरिए 8.22 लाख करोड़ रुपए 56.16 करोड़ खातों में सीधे हस्तांतरित किए। गरीबी हटाने का दावा दशकों से किया जाता रहा लेकिन मोदी सरकार के दौरान 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं।प्रधान मंत्री मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प देश के सामने रखा है


आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलकर इस संकल्प को आसानी से पूरा किया जा सकता है। नए GST रिफॉर्म्स से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी तेज गति मिलेगी। आत्मनिर्भरता के लिए सबसे अधिक आवश्यक है व्यवहारिक जीवन में स्वदेशी का इस्तेमाल बढ़ाया जाए कोई भी ब्रांड या कंपनी जिसमें देश के श्रमिक मजदूर की मेहनत लगी है, तो वो स्वदेशी है। उसका इस्तेलाम करना चाहिए अपने देश के कारीगरों, श्रमिकों और इंडस्ट्री के बनाए सामान को खरीदते हैं, तो सीधे तौर पर बहुत से परिवारों की रोजी-रोटी में अप्रत्यक्ष मदद करते हैं। देश के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करते हैं। भूपेंद्र सवन्नी ने स्थानीय दुकानदारों से भी अपील करते हुए कहा कि वे स्वदेशी सामान बेचने पर जोर दे। स्वदेशी की मुहीम भारत को आत्म निर्भर बनाएगी।स्वदेशी अपनाए जाने को लेकर ईमानदार प्रयास सशक्त भारत की नींव रखेगा।

स्वदेशी बेचने स्वदेशी खरीदने का सवन्नी ने किया आह्वान
स्थानीय व्यापारियों से आह्वान करते हुए भूपेंद्र सवन्नी ने कहा स्वदेशी को आंदोलन बनाना है क्रेता स्वदेशी समान खरीदने की प्राथमिकता रखे और विक्रेता स्वदेशी समान बेचने की प्राथमिकता रखे। स्वदेशी अपनाए जाने से आत्म निर्भर भारत का सपना साकार होगा।

कांग्रेस द्वारा टैक्स की राशि को लूट बताने पर सवन्नी ने कहा कांग्रेस की विरासत लूट गई
मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कांग्रेस टैक्स कलेक्शन को लूट बता रही यह करदाताओं का अपमान है।नेशनल हेराल्ड मामले में पांच हजार करोड़ घोटाले के आरोपी रहे गांधी परिवार जमानत पर है जिन्होंने देश को लूटा वो टैक्स संग्रह को लूट बताकर स्वयं का मजाक उड़ा रहे है। टैक्स की राशि से सड़के रेल लाइन एयरपोर्ट बंदरगाह एम्स खुले वन्दे भारत ट्रेन शुरू हुई । रक्षा के मामले में आयात करने वाला भारत निर्यातक बना। जनता को आयुष्मान बीमा योजना का लाभ मिला। मुफ्त में करोना वैक्सीन की सुविधा मिली। भारत मोबाइल निर्यातक देश बना। दरअसल कांग्रेस की परिवार वादी राजनीति लूट गई।

खेल महोत्सव में शामिल होने सांसद राधेश्याम राठिया ने दिया न्यौता

सांसद राधेश्याम राठिया ने पंडित जी के बताए मार्ग में चलने का संकल्प लेते हुए उनका पुण्य स्मरण किया और मोदी सरकार के जीएसटी रिफार्म से आम जनता को होने वाले लाभ से अवगत कराया। अपनी जीत का श्रेय कार्यकताओं को देते हुए लोकप्रिय सांसद ने आने वाले दिनों में खेल महोत्सव के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा स्वच्छ भारत के साथ स्वस्थ भारत के लिए मोदी जी के सपनो को साकार करना है। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को कॉमन वेल्थ के मंच में स्थान देने के लिए खेल महोत्सव का आयोजन किया

जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक खेल कबड्डी वालीबॉल ऊंची खुद रस्सी दौड़ फुटबॉल क्रिकेट शामिल है। खेल जीवन को अनुशासित बनता है इसके साथ साथ स्वस्थ्य भी रखता है और खेल से जीवन में आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त होता है। खेल में शामिल होने वाले खिलाड़ी या तो जीतते है या सीखते है खिलाड़ियों की कभी हार नहीं होती है। या उन्हें जीत मिलती है या सिख मिलती है। जिले में मौजूद खेल प्रतिभा को ऊपर पहुंचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सांसद राठिया ने कहा खेल महोत्सव की जानकारी जन जन तक पहुंचानी है ताकि स्थानीय लोग इसमें शामिल हो सके।

रक्षा के मामले में भारत आत्मनिर्भर:- प्रबल प्रताप

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आपरेशन घर वापसी के नायक प्रबल प्रताप छोटे जूदेव ने कार्यकर्ताओं में उमंग जोश भरते हुए कहा ये वंदन की धरती है अभिनंदन की धरती है इसका कंकर कंकर शंकर है हम जीयेंगे देश के लिए मरेंगे देश के लिए और मरने के बाद भी गंगा में बहती हुई अस्थियों को कान से लगा कर कोई सुनेगा तो आवाज आएगी भारत माता की जय।प्रबल ने कहा उनके स्वर्गीय पिता की यादें रायगढ़ से जुड़ी है यहां आने पर वे खुद को भावुक पाते है।रायगढ़ की माटी उन्हें ऊर्जा का एहसास कराती है। भारत भूमि में जन्म लेने वाली महान विभूति पंडित दीन दयाल की जयंती पर उनके बताए मार्ग का अनुशरण करने का आह्वान करते हुए प्रबल ने कहा उनके विचार जीवन में भटकाव से रोकते है।उनके विचारों को आत्मसात कर मोदी के नेतृत्व में भारत नित नए मुकाम हासिल कर रहा है।भारत को विश्व गुरु बनाने का आह्वान करते हुए कहा भाजपा सबसे आज सबसे बड़ी पार्टी है यह पंडित दीन दयाल द्वारा जलाए गए विचारों के मशाल की देन है।दस सालों से केंद्र में सत्ता में है। मोदी जी ने अपना जीवन सेवा के लिए न्योछावर कर दिया। मोदी सरकार को चमत्कारिक बताते हुए जूदेव ने कहा देश में आतंकी घटनाएं खत्म हुई।रक्षा के मामले में भारत आत्मनिर्भर बना । पाक सेना को सबक सिखाने वाले देश के सैनिकों के सामने दुश्मन देशों के हौसले पस्त हुए है।। आत्मनिर्भरता की दिशा में देश आगे बढ़ रहा । लोगों की जेब भरी रहेगी तो आम आदमी खुशहाल होगा।हम सबका उद्देश्य है कि पंडित के सपनो का भारत बनाये। सनातन धर्म का जिक्र भी प्रबल प्रताप ने किया। सनातन हमारी पहचान है इसे मिटाया नहीं जा सकता।सभी के सामने संकल्प लेते हुए प्रबल ने कहा मै पंडित जी के विचारों को आत्मसात कर स्वदेशी अपनाऊंगा और भारत की आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कदम उठाऊंगा।

आम जनता की सेवा भाजपा का मूल मंत्र :- अरूणधर दीवान

कार्यशाला में संबोधित करते हुए अरूणधर दीवान ने कहा पंडित दीन दयाल के अनुसार सत्ता लक्ष्य नहीं बल्कि अंतिम पायदान में खड़े लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सत्ता हासिल की जानी चाहिए। भाजपा को बहुमत तक पहुंचाने के लिए विचारों की दृढ़ नींव पंडित दीनदयाल ने ही रखी थी। दो सीटों के जरिए अपनी वैचारिक यात्रा शुरू करने वाली पार्टी आज पूर्ण बहुमत तक पहुंची है लेकिन यह लक्ष्य नहीं अंतिम पायदान में खड़े व्यक्तियों को इसका लाभ मिले तभी भाजपा की सफलता है। मोदी सरकार की शौचालय योजना आवास निर्माण का जिक्र करते हुए कहा इनके जरिए अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम किया गया। आजादी के बाद सत्तर साल से देश में मौजूद 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए यह मोदी सरकार की नीतियों का रिपोर्ट कार्ड है। दस वर्ष की यात्रा के दौरान टैक्स सुधार जनता को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने मूल भूत आवश्यकता सड़क स्वास्थ्य शिक्षा में ऐतिहासिक काम किए गए । देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मोदी जी ने जीएसटी रिफार्म का बड़ा कदम उठाया है। जीएसटी रिफार्म स्वदेशी का उपयोग से आत्म निर्भर भारत बनने की दिशा की कड़ियां है जिन्हें जोड़े जाने पर देश आत्मनिर्भर बनेगा और विश्व गुरु का दर्जा हासिल करेगा। सरकार की नीति नियत साफ हो तो आम जनता खुलकर साथ देती है मोदी सरकार इसकी गवाह है गठबंधन की सरकारों ने किस तरह आम जनता के हितों को क्षति पहुंचाई।भाजपा के कार्यकर्ताओं को देश के अंदर का सैनिक बताते हुए कहा सीमा में खड़ा सैनिक बाहरी आतंकियों से रक्षा करता है और देश के अंदर खड़ा हमारा कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए तन मन धन सब कुछ समर्पित करता है। पंडित जी के बताए मार्ग का अनुसरण करने की सलाह देते हुए दीवान ने कहा संगोष्ठी का उद्देश्य आप सभी को तीन माह तक चलने वाले अभियान से अवगत कराना है।यह भी राष्ट्र की सेवा यज्ञ में अपना योगदान है। सभी को अपनी आहुति देनी है।

दिल्ली के सिंहासन पर शेर बैठा है :- जतिन साव

संगठन महामंत्री जतिन साव ने सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा जिले, मंडल एवं बूथ स्तर पर सभी आयोजन सफल रहे । रायगढ़ जिले में खरसिया में 75 यूनिट रायगढ़ में 57 यूनिट तमनार लैलूंगा में ऐतिहासिक रक्तदान हुआ। रक्तदाताओं को
हेलमेट प्रदान कर अनोखी परम्परा स्थापित की। सभी मंडलों बूथ में स्वच्छता के आयोजन किए जा रहे वृक्षारोपण का आयोजन किया गया है।रायगढ़ जिले मैराथन दौड़ में वित्त मंत्री ओपी के साथ शहरवासियों ने दौड़ लगाई।प्रबुद्ध जनों के सम्मलेन में सामाजिक धार्मिक डॉक्टर इंजीनियर सभी वर्ग के लोग शामिल हुए । पंडित दीनदयाल की जयंती के अवसर पर सभी बूथ में उनका स्मरण किया जाएगा आने वाले दिनों में दिव्यांग जनो के शिविर की जानकारी देते हुए कहा ग्राम लिंजिर में नमो वन बनाया जा रहा। मोदी जी भारत के नहीं बल्कि श्रेष्ठ नेता है। नई सदी से जुड़ी भारत की कविता भी सुनाई।

एक देश एक टैक्स की कल्पना साकार हुई:- अरुण कातोरे

जीएसटी रिफार्म के प्रभारी अरुण कातोरे ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा श्रद्धेय अटल जी की कल्पना एक देश एक टैक्स की कल्पना को मोदी सरकार ने जीएसटी लागू कर साकार किया। 17 टैक्स 13 प्रकार के सेस एवं राज्यों द्वारा लगाए अलग टैक्स की वजह से बहुत सी विसंगतियां थी इन सभी विंसगतियों को एक टैक्स प्रणाली जीएसटी लगाकर दूर किया गया मोदी जी का टैक्स सुधार का एक कदम करदाताओं की संख्या को ढाई गुना कर गया। जीएसटी रिफार्म हेतु मोदी सरकार के उठाए गए कदमों का नगर पंचायत स्तर पर आभार व्यक्त करके का आह्वान करते हुए अरुण कातोरे ने कहा हमारी पीढ़ी एक बड़े आर्थिक बदलाव की साक्षी है । कार्यकताओं की इस संगोष्ठी के संबंध में कहा मोदी सरकार सहित पार्टी गतिविधियों को सोशल मंच के जरिए आम जनता के मध्य पहुंचाए। मंडल स्तर पर स्थानीय व्यापारियों के साथ सम्मेलन का आयोजन करे और जीएसटी रिफार्म के लाभ से अवगत कराए

स्वदेशी अपनाकर देश को आत्म निर्भर बनाए:- विलिस गुप्ता

आत्म निर्भर भारत अभियान के प्रभारी विलिस गुप्ता ने कहा नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफार्म की वजह से आत्मनिर्भर भारत अब विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। विलिस गुप्ता ने कहा देश कोई व्यक्ति नहीं बल्कि विभिन्न धर्म जाति वर्ग के लोगों का समूह है और देश किसी एक व्यक्ति एक पार्टी के प्रयासों से मजबूत नहीं होगा राष्ट्र की मजबूती के लिए 140 करोड़ देशवासियों का सहयोग आवश्यक है। देश की मजबूती के लिए सभी का योगदान किसी ना किसी रूप में होना चाहिए यही वजह से मोदी सरकार चाहती है कि पहले हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने । मोदी सरकार आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आजादी के बाद मौजूद देश की विसंगतियों को तेजी से दूर कर रही है। सत्ता पाने के बाद पार्टियों घोटाले भ्रष्टाचार के व्यस्त हो जाया करती थी लेकिन भाजपा सत्ता हासिल करने के बाद आम लोगों के बीच जाती है यही भाजपा का लक्ष्य सबका साथ और अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति का विकास यही मूल मंत्र है।

विकास केडिया के किया मंच संचालन
आयोजन का सफल मंच संचालन महामंत्री विकास केडिया ने किया। वक्ताओं का मंच में स्वागत से लेकर उनके मंच में आगमन तक भावपूर्ण संचालन करने वाले विकास केडिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा वक्ताओं का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं के लिए पदचिन्ह हैं जिसका अनुशरण हमे लक्ष्य तक पहुंचाता है। इस कार्यशाला में आए वक्ताओं का हृदय से अभिनंदन करते हुए भाजयुमो अध्यक्ष विनायक पटनायक ने कहा भविष्य में आप सभी का मार्गदर्शन मिलता रहे।

इनकी रही मौजूदगी
महापौर जीवर्धन चौहान,सत्यानंद राठिया, कमल गर्ग,सतीश बेहरा,शीला तिवारी ,जतिन साव,नरेश पंडा,गौकुल यादव,विनायक पटनायक,अरुण कातोरे,बिलिस गुप्ता,पावन अग्रवाल,रत्थु गुप्ता,ब्रजेश गुप्ता,सुषमा खलखो,सनत नायक,गणेश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,गायत्री केसरवानी,कमला राठिया,दीपेश सोलंकी,नीलम रंजु संजय,अमर दिप सिंह,प्रवीण दृवेदी,संजय अग्रवाल(मण्डल अध्यक्ष),शैलेश माली(मण्डल अध्यक्ष जूटमिल)सहित सभी मंडलो के अध्यक्ष,महामंत्री,कार्यक्रमो के सयोजक व सह संयोजक तथा मण्डल के सभी कार्यक्रमो के प्रभारी उपस्थित रहे। संचालन भाजपा महामंत्री विकास केड़िया द्वारा एवम आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष विनायक पटनायक द्वारा किया गया।ने किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और सभी ने एक स्वर में दीनदयाल जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING