
रायगढ़ 15 सितंबर : शहर में अग्र कुलदेव महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5149 जयंती पूरा अग्र समाज जोरशोर और धूमधाम से बना रहा है। जयंती के प्रत्येक कार्यक्रम में सभी शामिल हो सके इसलिए कार्यक्रम को इनडोर और आउटडोर दो भागों में बांटा गया है। जयंती के इनडोर कार्यक्रम का शुभारंभ 12 सितंबर को हो गया था। मंगलवार को जयंती में अग्रोहा भवन में होने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही भवन में स्थित महाराजा अग्रसेन जी के मंदिर में सुबह-शाम भव्य आरती की जाएगी। कार्यक्रम में प्रथम आरती अग्रवाल समाज के सदस्यों द्वारा की जाती है जो कल प्रातः 9:00 बजे होगी। इसके बाद शाम और सुबह की आरती के लिए समाज की संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गयी है। पारंपरिक वेशभूषा एवं साज-सज्जा के साथ ये संस्थाएं बारी-बारी महाराजा अग्रसेन की भव्य आरती करती हैं। अग्रसेन जयंती आयोजन समिति और अग्रसेन सेवा संघ ने ने नगर में निवासरत सभी अग्रजनों को अग्रोहा भवन में होने वाली आरती में अधिक से अधिक शामिल होने का आग्रह किया है।
महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए इस वर्ष समिति बनाई गई है जिमसें कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया, मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता दी जा रही है। जिसमें अग्र समाज के सभी लोग पूरे मनोयोग से समर्पित हैं।
आज सुबह 9 बजे होगी महाआरती – –
कार्यक्रम अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने बताया कि हर वर्ष कुल देव अग्रसेन महाराजा की जयंती के पावन अवसर पर अग्र समाज के सभी लोग श्रद्धा से महाराजा अग्रसेन की महाआरती का आयोजन निर्धारित स्थानों में और गौरीशंकर मंदिर स्थित अग्रोहा भवन में करते हैं ।वहीं इस बार भी आज 16 सितंबर को उनकी मनभावन प्रतिमा को खूबसूरत ढंग से सजाया गया है साथ ही अग्रोहा भवन को भी आकर्षक रंग बिरंगे झालरों से सजाया गया है। वहीं महाआरती सुबह 9 बजे शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महाआरती की जाएगी। इसी तरह शाम को छह बजे अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की श्रद्धालु महिलाएँ महाआरती में शामिल होंगी।
समाज की संस्थाओं द्वारा सुबह-शाम की जाएगी आरती
अग्रोहा भवन में सुबह शाम महाआरती की जावेगी। समाज की संस्थाओं द्वारा बारी-बारी से पारंपरिक वेशभूषा में बहुत ही सुंदर तरीके से आरती की जाती है। आरती कार्यक्रम के अन्तर्गत 17 सितम्बर को सुबह 9 बजे महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती कोतरा रोड जोन व शाम को श्री राणी सती दादी सेवा समिति, 18 सितंबर को श्याम महिला इकाई, 19 सितंबर को शाम 6 बजे मित्र कला महिला समिति व 20 को सुबह 9 बजे जेसीआई परिवार और शाम को जूटमिल जोन व 21 को शाम 6 बजे वृंदावन कॉलोनी में महाआरती होगी। इसी तरह आगामी 22 सितंबर तक गांधी गंज मंदिर परिसर में मित्रकला महिला समिति द्वारा व अग्रसेन जी की प्रतिमा अग्रसेन चौक पर युवक संघ द्वारा सुबह शाम महाआरती की जाएगी।
समाज के सभी लोग महाआरती में अवश्य भाग लें
कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा ने अग्र समाज के सभी लोगों से निवेदन किया है कि आगामी 16 सितंबर को शाम छह बजे अग्रकुल देव महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती भव्यता के साथ की जाएगी। इस पुनीत महाआरती में अग्र समाज के सभी लोग श्रद्धा से शामिल होकर पितृपक्ष के पावन अवसर पर कुल देव महाराजा अग्रसेन जी का आशीर्वाद लेकर पुण्य के भागी बनें। इसी तरह निर्धारित स्थानों में विगत 12 से 22 सितंबर तक सुबह व शाम को होने वाली महाआरती में अवश्य शामिल होकर हर कार्यक्रम को सफल बनाने में मिलकर अवश्य योगदान दें।

