Uncategorized

नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट….अग्रोहा धाम में हुआ ऑक्शन 16 टीम ओनर्स ने बोली लगाकर खरीदे 128 खिलाड़ी

रायगढ़ : नगर में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर एपीएल (अग्रसेन प्रिमयर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट का अग्र समाज द्वारा आयोजन किया गया है। महाराजा श्री अग्रसेन की 5149 वीं जयंती मैं होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट को इस वर्ष अलग ही रंग दिया गया है। पूरा टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर हो रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर अग्र समाज के युवा भी बहुत उत्साहित है। टूर्नामेंट के लिए 15 दिन पूर्व से ही खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। जिसमें 128 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। रविवार को स्थानीय अग्रोहा धाम में ऑक्शन रखा गया। बहुत ही गरिमामय में ढंग से आयोजन हुआ। इसमें सफल मंच संचालन मुकेश गोयल ने किया।

यह पूरा मैच आईपीएल की तर्ज पर है और आईपीएल की गाइडलाइन व नियम के हिसाब से कराया जा रहा है। इसलिए नीलामी की प्रक्रिया से टीम ओनर्स ने खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। इस मैच में कुल 16 टीम शामिल होगी एवं 16 टीम ऑनर होंगे। समिति द्वारा सब टीम ओनर्स को एक एक लाख पॉइंट उपलब्ध कराया था जिससे यह खरीदी की गई। अधिकतम बोली 65 हजार की लगी। नए प्रकार से क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।

एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम के प्रभारी मुकेश गोयल और विनोद महमिया ने बताया कि कुछ नया करने की इच्छा एवं क्रिकेट में कुछ नयापन लाने के लिए इस वर्ष इस आईपीएल की तर्ज पर किया जा रहा है। यह मैच 12 सितंबर को नटवर स्कूल में प्रारंभ होगा एवं पांच दिवसीय होगा इसमें 16 टीमों में प्रत्येक टीम में आठ खिलाड़ी खेलेंगे। शुरुआत में जब इसे लॉन्च किया गया तो लगा था कि यह फॉर्मूला शायद ही चलेगा पर जब से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई और खिलाड़ियों ने इसमें जबरदस्त रुचि दिखाई। जिससे हमें भी बल मिला। टीम ओनर्स बनने के लिए भी समाज में काफी उत्साह देखा गया। बिस से अधिक टीम ऑनर्स के नाम हमारे पास आए हुए थे पर खेलना 16 ही टीम को था। समाज के 130 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में पंजीयन कराया। नीलामी में भी अलग ही जोश दिखा। प्रभारी ने कहा कि हमें विश्वास है ये एपीएल मैच इस जयंती कार्यक्रम में अपनी एक अलग छाप छोड़ेगा।

अग्र समाज की 16 टीमें होगी मैदान में

जयंती में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट अग्रसेन प्रिमयर लिग में 16 टीमें उतरेंगी। जिसमें टीम ऑनर एमसीसी बृजमोहन अग्रवाल, अग्र बगीचा सुमन रतेरिया, सीए चैंपियंस सीए अमन अग्रवाल, केडीएम के.के. बंसल एंड एम अग्रवाल, रायगढ़ राइडर्स ऋषभ अग्रवाल, अग्रसेन सुपर किंग्स पंकज अग्रवाल (होण्डा), हर हर महादेव ब्लास्टर डॉ हर्निश अग्रवाल, जगदंबा एंड महमिया ब्लास्टर शिव अग्रवाल और विनोद महमिया,बटरफ्लाई ब्लिस दीपक डोरा, श्याम दीवाने दीपक अमलधिया, अग्रसेन ब्लास्ट सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), के.के.एच हेमंत गोयल, एआरसी अनूप बंसल, टीम अग्रसार डॉक्टर साहिल बंसल, केसीआरबी चैलेंजर्स नवीश अग्रवाल, श्याम राइडर्स मानव और अमन अग्रवाल शामिल है।

बड़ी संख्या में अग्र बंधु रहे उपस्थित

अग्रोहा धाम आयोजित एईपीएल ऑक्शन में अग्र समाज से बड़ी संख्या में अगर बंधु उपस्थित हुए। जिसमें मुख्य रूप से श्री अग्रसेन सेवा संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा), श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के संयोजक सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा),अध्यक्ष अनूप रतेरिया,कविता बेरीवाल,रेखा महमिया, मुकेश मित्तल, कलानोरिया, अनूप बंसल, मनीष पालीवाल,राकेश बपोडिया, कमलेश रतेरिया, मनीष अग्रवाल (दवाई), विशाल सिंघानिया,दीपक डोरा,सचिन बंसल,डॉ साहिल बंसल, शिव अग्रवाल

(जगदंबा),रितेश गोयल, आर्यन अग्रवाल,पंकज अग्रवाल (होण्डा),आशीष डोरा,अधीश रतेरिया,हर्ष सिंघानिया,सुमन रतेरिया,मिंचु अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, सहन अग्रवाल, आयोजन समिति की अध्यक्ष कविता बेरीवाल,रेखा महमिया, उपाध्यक्ष रीना बापोडिया, शालू अग्रवाल,कशिश अग्रवाल शाहिद बड़ी संख्या में अग्र समाज के युवा उपस्थित थे।एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रभार एवं शानदार नेतृत्व प्रभारी मुकेश गोयल,विनोद महामिया,हेमंत गोयल,रितेश गोयल,अनूप बंसल,विशाल सिंघानिया,राकेश बापोड़िया ,अमन बंसल,दिनेश महामाया,राहुल अग्रवाल,आदित्य बेरीवाल द्वारा किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING