Uncategorized

मणिकंचन केंद्र सहदेव पाली में जीरो वेस्ट इवेंट का हुआ आयोजन-सरई पत्ते में कराया गया भोजन

ब्रांड एम्बेसडर विजय शर्मा हुए शामिल

रायगढ़ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत जीरो वेस्ट इवेंट कार्यक्रम निगम आयुक्त एस जयवर्धन के दिशा निर्देश पर मणिकंचन केंद्र सहदेव पाली में नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर विजय शर्मा एवं नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती और कर्मचारियों की उपस्थिति में मनाया गया ।
नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुग्घर बनाने लगातार सफाई अभियान ,जनजागरूकता अभियान चला रहा है उसी तारतम्य में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत जीरो वेस्ट इवेंट कार्यक्रम मनीकंचन केंद्र सहदेव पाली में आयोजित किया गया जिसमें नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर विजय शर्मा भी उपस्थित रहे,स्वच्छता दीदियों ने उन्हें कबाड़ के जुगाड़ से बना गुलदस्ता भेंट

की,तत्पश्चात पी आई यू प्रहलाद तिवारी और विकास पटेल द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक,डिस्पोजल के सम्बंध में बताया गया कि वह हमारे पर्यावरण को किस तरह दूषित कर रहा है,और उसका उपयोग किसी को नही करना चाहिए,वही गिला और सूखा कचरा के निष्पादन की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती ने स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी को स्वच्छ रहने और दूसरों को जागरूक करने शपथ भी दिलवाई।अंत मे भोजन की ब्यवस्था की गई जिसमें किसी भी प्रकार के प्लास्टिक और डिस्पोजल का उपयोग नही किया गया था।


ब्रांड एम्बेसडर विजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्लास्टिक और डिस्पोजल का उपयोग कोई भी ना करे घर से निकलते वक्त।अपने साथ कपड़े का थैला लेना दिनचर्या में शामिल करें स्वयं भी जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करे,स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता एक माध्यम है लोगो को प्रेरित करने जागरूक करने हेतु असल मे उद्देश्य केवल स्वच्छता है कहते है स्वच्छ और स्वस्थ शरीर मे ईश्वर का वास होता है।


कार्यक्रम दौरान सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी,प्रमोद साहू,रामनारायण तिवारी,कविता बेहरा,रामरत्न पटेल , संजय यादव सुपरवाइजर राखी महंत ,किरण निषाद,रीना,किरण नायडू ,नीलूरत्नेश , प्रियंका साहू एवं स्वच्छता दीदी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING