
रायगढ़ शहर क़े बड़े रामपुर में स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल क़े सी बी एस ई के दसवीं औऱ बारहवी का परीक्षा परिणाम 13 मई को घोषित हुआ जिसमें दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । जिसमें साक्षया पटेल 94 प्रतिशत , चैतन्या सिंह परिहार 93 प्रतिशत, पर्ल अशोक 87 प्रतिशत, शिव कुमार ध्रुव 86.4 प्रतिशत, प्रशांत झा 85.4 प्रतिशत, हसनैन राजा 81 प्रतिशत, अंशिका आहुजा 78 प्रतिशत, आदित्य डनसेना 74.4 प्रतिशत, देबजोती सेन 74 प्रतिशत ने तो बारहवीं में गौरव वर्मा, वृद्धि दुबे, मोहम्मद फराज अली ने 2024-25 परीक्षा परिणाम में बाजी मारी…विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
वहीं सुरम्य और शांत वातावरण मे स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मे बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में उत्साह नजर आया । हमारे विद्यालय में बारहवी कक्षा से वृद्धि दुबे ने पी सी बी में 80 प्रतिशत. मोहम्मद फराज ने कामर्स में 79 प्रतिशत औऱ गौरव वर्मा ने पी सी एम में 70 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

वही कक्षा 10 वीं के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया जैसे- साक्ष्या पटेल ने अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान में 92 अंक एवं सामाजिक विज्ञान में 98 प्राप्त किये, चैतन्या सिंह परिहार ने अंग्रेजी में 92, हिंदी में 96 अंक प्राप्त किये, पर्ल अशोक ने अंग्रेजी में 90 अंक प्राप्त किये, प्रशांत कुमार झा ने हिंदी में 91 अंक प्राप्त किये वहीं आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस में साक्ष्या पटेल, चैतन्या सिंह परिहार, पर्ल अशोक, शिव कुमार ध्रुव, आदित्य डनसेना ने क्रमशः 98, 99, 97, 99, 91 अंक प्राप्त किये। ठीक इसी तरह कक्षा 12 वीं में गौरव वर्मा ने अंग्रेजी में 90 अंक, आई पी में 97 और फिजिकल एजुकेशन में 90 अंक प्राप्त किये, वृद्धि दुबे ने अंग्रेजी में 96 अंक, हिंदी में 93 अंक और फिजिकल एजुकेशन में 94 अंक प्राप्त किये, साहिल खान आई पी में 91 अंक प्राप्त किये, मोहम्मद फराज अली ने बिज़नेस स्टडीज में 93 अंक एवं आई पी में 90 प्राप्त किये।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती अनिता अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ प्रिया सिंह ने सभी बच्चो एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।





