Uncategorized

रेडियो जनदर्शन’ में कलेक्टर भीम सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं


अधिकारियों को समस्याओं के जांच एवं निराकरण के दिए निर्देश
9 मार्च को होगा अगला रेडियो जनदर्शन

रायगढ़, / कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज रेडियो जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना। सीईओ जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल भी इस दौरान साथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कोविड के मद्देनजर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रारंभ किया गया रेडियो जनदर्शन का आज दूसरा प्रसारण था। जिसमें जिले भर के विभिन्न विकासखंडों के लोगों ने कॉल कर सीधा संवाद किया तथा अपनी समस्याओं को कलेक्टर से अवगत करवाया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए मौके से ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
इस दौरान बरमकेला की हिर्री गौठान की महिला समूह की ओर से शारदा मालाकार ने द्वारा पोल्ट्री फीड निर्माण मशीन की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने पोल्ट्री फीड मशीन उपलब्ध कराने की बात कही। बोंदा से श्री सुजीत सिंह सिदार ने स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल नहीं होने से पशु एवं असमाजिक तत्वों के जमावड़े की शिकायत करते हुए स्कूल के लिए बाउण्ड्रीवाल बनवाने की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा स्कूल में जल्द बाउण्ड्रीवाल बनवाने का आश्वासन दिया। रायगढ़ शहर से श्री सुधीर गुप्ता ने क्रेड़ा द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पंप के आवेदन के बाद भी आज पर्यन्त नहीं लगाने की जानकारी कलेक्टर श्री सिंह को दी। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मामले की जांच करवाकर शीघ्र पम्प लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी तरह खरसिया ब्लाक के मकरी के रथराम राठौर द्वारा पैर टूटने एवं इलाज के लिए अर्थिक मदद की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उनके इलाज के लिए हर संभव मदद की बात कही। श्री चिंतामणी पटेल द्वारा रोड के संकरे होने के कारण आवागमन में दिक्कत की बात रखी। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने वहां व्यवस्थित रूप से शोल्डर वर्क करवाने के निर्देश दिए है।
भेड़ीमुडा(अ) निवासी श्री सोहई भगत ने मिडिल एवं प्राइमरी स्कूल के छत के जर्जर होने की बात कही। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मरम्मत करवाने की बात कही। इसी तरह रायगढ़ के निर्मल देवांगन द्वारा कोविड काल में किए गए कार्य के भुगतान की समस्या रखी। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने भुगतान करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पण्डरीपानी पूर्व निवासी श्री नेमलाल पटेल ने गांव के पंचायत एवं पीडीएस भवन जर्जर होने की बात कही। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा भवन निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री मिनकेतन पटेल ने तमनार विकासखण्ड के जिवरी तथा आसपास के गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने इस पर वहां नेटवर्क ऑपरेटरों से चर्चा कर मोबाइल कवरेज की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया।
बता दें कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर जिले के नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा रेडियो जनदर्शन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसमें नागरिक निर्धारित तिथि व समय पर फोन कर कलेक्टर श्री सिंह से सीधे अपनी समस्यायें बता सकते है। इस कार्यक्रम की तीसरी कड़ी की रिकार्डिंग 9 मार्च 2022 दिन बुधवार को किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING