
रायगढ़.. डोंगामहुआ में स्थित जिंदल के कोल माइंस 4/3और 4/4 में आज दोपहर ब्लास्टिंग के दौरान हादसे की जानकारी मिल रही है।बताया जा रहा है कि रोजाना कि तरह आज भी कोल माइंस में मजदूर ब्लास्टिंग कर रहे थे।तभी यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया।घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ लाया गया है।जिसमे जानकारी आ रही है कि एक मजदूर की मौत हो गई है।हालांकि अब तक जिंदल प्रबंधन की जानिब से हादसे की पुष्टि नहीं की गई है।

