Uncategorized

महाराजा अग्रसेन की परोपकारी भावना को रखें जीवंत – – अंजू सरावगी….निगम ऑडिटोरियम में पुरस्कार वितरण का हुआ भव्य आयोजन….सभी प्रतिभागियों व सहयोगियों का किया गया सम्मान

रायगढ़ – – शहर की श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया व सभी सदस्यों की अभिनव पहल से महाराजा अग्रसेन की 5149 वीं जयंती का ऐतिहासिक एवं यादगार आयोजन 2025 किया गया। इस जयंती समारोह के अंतर्गत विगत 12 से 23 सितंबर तक समाज के लोगों के लिए विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भाग लेकर समाज के लोगों ने हर आयोजन को सफल बनाया। वहीं बच्चों की छिपी प्रतिभा भी सामने आई ।वहीं जयंती आयोजन समिति की अभिनव पहल से आज निगम ऑडिटोरियम में रात आठ बजे समापन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया।

दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ – – पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिथि-अंजू सरावगी व विशिष्ट अतिथि बाबूलालअग्रवाल बजरंग महमिया, पूर्व सभापति सुरेश गोयल अग्रवाल व जयंती संयोजक-सुनील अग्रवाल लेनध्रा, अध्यक्ष-अनूप रतेरिया, विशेष , महिला अध्यक्ष कविता बेरीवाल, रेखा महमिया की विशेष उपस्थिति में किया गया।

अतिथियों का आत्मीय स्वागत – – दीप प्रज्वलन के बाद मंचासीन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी, विशिष्ट अतिथि बाबूलाल अग्रवाल, बजरंग महमिया, पूर्व सभापति सुरेश गोयल, कार्यक्रम संयोजक सुनील लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, शालिनी रतेरिया, अध्यक्ष  रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, रीना बापोड़िया, कशिश अग्रवाल का आत्मीय स्वागत अशोक अग्रवाल ब्लू चीप, मनीष दवाई, मुकेश गोयल प्रखर वक्ता, मनीष पालीवाल अधीश रतेरिया, प्रकाश निगानिया, दीपक जामगांव, अनिल गर्ग, शिव तायल, मनोज होंडा, कैलाश अग्रवाल, राहुल महमिया, आर्यन, विशाल सिंघानिया, विमल रक्तवीर, सरस गोयल,भाई महावीर अग्रवाल, बंटी, पंकज, मुकेश सहित अनेक सदस्यों ने किया। इसी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी का विशेष सम्मान शाल व गुलदस्ते से श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, रीना बापोड़िया, शालिनी रतेरिया शालू अग्रवाल व कशिश अग्रवाल ने किया। वहीं श्रीमती रेखा महमिया ने संक्षिप्त व्यक्तव्य से अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

महाराजा अग्रसेन की परंपरा को कायम रखें – – कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू सरावगी ने कहा कि मुझे अत्यधिक खुशी हो रही है कि महाराजा अग्रसेन जी के इस पावन भव्य समारोह में आने का सौभाग्य और आप सभी का भरपूर स्नेह मिला। वहीं उन्होंने महाराजा अग्रसेन जी के व्यक्तित्व का गुणगान करते हुए कहा कि वे अत्यंत ही दयालु परोपकारी और समाज के दूरदृष्टा थे। हम भी उनके बताए पथ पर अग्रसर रहें और बच्चों को भी ऐसे भव्य आयोजन से प्रेरणा मिली। वहीं युवाओं से मेरा निवेदन है कि महाराजा अग्रसेन जी की तरह परोपकारी बनते हुए खुद का, परिवार का, समाज का और राष्ट्र के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देकर अग्र कुल का मान बढ़ाए। वहीं उनके इस व्यक्तव्य से जय श्री अग्रसेन के जयकारे से मंच गुंजायमान हो गया।

यूँ ही आप सभी का सहयोग मिलता रहे – – कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा ने कहा कि आप सभी  अग्रजन की मेहनत व सकारात्मक सहयोग से हम सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे हैं। जितने भी प्रतिभागी हैं, प्रतिभावान बच्चे हैं और जिनका हृदय से सहयोग मिला है। ऐसे सभी साथियों और सहयोगियों को सम्मानित करने का पुनीत अवसर मिला है साथ ही हृदय से अत्यंत ही खुशी हो रही है। वहीं मेरा सभी अग्रजन से करबद्ध अनुरोध है कि अग्र समाज के गौरव को आगे बढ़ाने में आप सभी ऐसी ही एकता, अपनत्व, स्नेह, भाईचारे और सहयोग के माध्यम से हमेशा साथ में रहकर अपना बहुमूल्य योगदान दें ताकि हमारे अग्रकुल की गरिमा सदैव अक्षुण्ण रहे और समाज के सभी अग्रजन हमेशा प्रगति की ओर अग्रसर रहें। वहीं उन्होंने सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोगियों व इलेक्ट्रानिक, प्रिंट व वेब पोर्टल मीडिया बंधुओं के प्रति भी आभार प्रकट किया।

सहयोग से ही कार्यक्रम सफल हुआ – – अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में पूरे कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि तेरह दिन के एक से बढ़कर एक कार्यक्रम में समाज के सभी अग्रजन का बेहद सकारात्मक सहयोग मिला साथ ही सभी आयोजित कार्यक्रम से खुशी भी मिली। यह सब आप सभी के सहयोग से ही संभव हुआ और आयोजन को सफलता मिली। भविष्य में भी आप सभी का साथ मिलता रहे। वहीं उन्होंने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

प्रतिभागियों व सहयोगियों का किया गया सम्मान – – उद्बोधन कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों, सहयोगियों व समाज के प्रति उल्लेखनीय योगदान देने वाले अग्रजनों का मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी, विशिष्ट अतिथि बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व सभापति सुरेश गोयल कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा व अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल व कशिश अग्रवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शहर की नामचीन उद्घोषिका श्रीमती रेणु गोयल व आनंद मोदी ने किया।

इनका रहा योगदान – – शहर में अग्र कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी की 5149 जयंती अग्रसेन आयोजन समिति के तेरह दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा, अध्यक्ष अनूप रतेरिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचीप) मनीष पालीवाल,उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (दवाई) कमलेश रतेरिया,आर्यन अग्रवाल, मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता, आनंद मोदी, दीपक जामगांव, प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया,  मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ऐश अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा महमिया, कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोड़िया, शालू गोयल, कशिश अग्रवाल व सभी अग्र सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING