
रायगढ़..तमनार थाना क्षेत्र के बजर मुड़ा में स्थित शारडा एनर्जी में कल दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें चार मजदूर घायल हो गए हैं।घटना के बाद मजदूरों को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल तमनार लाया गया।जहां से दो मजदूर अरबाज खान और शिवपूजन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कल शाम को ही जिंदल फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ लाया गया।जहां उनका उपचार किया गया।लेकिन जानकारी मिल रही है कि जिंदल फोर्टिस के डॉक्टर्स ने दोनों की गंभीर हालत के मद्देनजर रायपुर नारायणा अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
पैसों के अभाव में नहीं हो पा रहा इलाज..
जानकारी मिल रही है कि जिंदल फोर्टिस में भर्ती दोनों घायलों को रायपुर रिफर कर दिया गया है।किंतु शारडा एनर्जी प्रबंधन की तरफ से अब तक घायलों को किसी भी तरह की राशि इलाज के लिए नहीं दी गई है।जिस वजह उन्हें रायपुर ले जाने में दिक्कत आ रही है।
पुलिस को भी अब तक नहीं दी गई जानकारी..
शारडा एनर्जी में घटना हुए चौबीस घंटे से भी ज्यादा वक्त हो गया है।लेकिन तमनार पुलिस को इस दुर्घटना की जानकारी प्रबंधन की तरफ से अब तक नहीं दी गई है।

