
रायगढ़…शहर के बीचों बीच कोतवाली से महज 500 मीटर दूर हटरी के पास हुए दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड के बाद शहर में दहशत का माहौल नजर आ रहा है।
बता दें कि शहर के हृदय स्थल में आधी रात को घर में घुसकर बुजुर्ग भाई बहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई और सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक संदिग्ध हत्यारे पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद,कोतवाली के बगल से ही बड़ी आसानी से भाग निकले।इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं।अभी चार माह पहले ही गंधरी पुलिया के समीप रहने वाले बुजुर्ग बब्बू महराज को भी रात के समय घर में

घुसकर कत्ल कर दिया गया था।अगर इन दोनो वारदातों पर गौर किया जाए तो पुलिस की गश्त पर अब यकीन करना बेहद मुश्किल है।इन दोनो ही घटनाओं ने रात के बखत पुलिस की गस्त की पोल खोलकर रख दिया है।दोनो ही घटनाओं के बाद ये लगने लगा है कि घर में अकेले रहने वाले बुजुर्ग अब सुरक्षित नहीं है।इधर पुलिस की कार्यप्रणाली भी अब सुस्त नजर आ रही है।ज्यादातर मामलों में पुलिस सीसीटीवी पर ही निर्भर नजर आ रही है।

बहरहाल रायगढ़ पुलिस इस ब्लाइंड डबल मर्डर को सुलझाने के लिए एडी चोटी का जोर तो लगा ही रही है।लेकिन एसपी को बीते कुछ माह के कोतवाली के रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए कोतवाली में सर्जरी की जरूरत साफ नजर आ रही है..और हो सके तो कोतवाली की कमान किसी स्मार्ट और काबिल थानेदार के हाथों में दें तभी शहर सुरक्षित रहेगा।





