
रायगढ़..शहर से महज सात किलोमीटर दूर स्थित टीपाखोल जलाशय में नौका विहार के दौरान नाव पलटने की जानकारी मिल रही है। नए साल का जश्न मनाने गए एक परिवार के लोग नौका विहार कर रहे थे।तभी नाविक द्वारा लापरवाही बरतने और नाव के तेज रफ्तार होने की वजह से नाव जलाशय में पलट गई।जिस दौरान हादसा हुआ उस बखत नाव में महिलाओं,बच्चों समेत कई लोग सवार थे।हालाकि हादसे के बखत नाव में सवार सभी लोग लाइफ जैकेट पहने हुए थे।और घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें दूसरे नाव की मदद से डूबने से बचा लिया।





