Uncategorized

बब्बू महराज हत्याकांड… रिश्ते और भरोसे का कत्ल..काम वाली बाई का बेटा ही निकला कातिल…

रायगढ़..तीन दिन पहले बाजीराव पारा में गंधरी पुलिया के पास रहने वाले रमेश तिवारी उर्फ बब्बू महराज हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।बब्बू महराज के घर पर काम करने वाली बाई साधमति यादव के बेटे दीपक यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है।बता दें की रुपयों के लालच में दीपक करीबन 11 बजे रात को पिछले दरवाजे से घर के भीतर दाखिल हुआ था।इसी दौरान आहट पाकर बब्बू महराज की नींद खुल गई।और बब्बू महराज ने उसे पहचान लिया।जिसके बाद

दीपक यादव ने बब्बू महराज के ऊपर हमला कर दिया। दोनों के बीच बीस मिनट तक हाथापाई हुई,इस दौरान बब्बू महराज ने दीपक से जिंदगी बख्श देने के लिए गुहार भी लगाया उन्होंने संघर्ष करते हुए कहा कि दीपक रुपया पैसा ले ले,लेकिन मेरे को मत मार,किंतु रुपयों की हवस में वहशी बन चुके दीपक ने किसी भारी चीज से उनके सर पर वार करके पहले उन्हें नीचे गिरा दिया और फिर उनकी छाती में बैठकर गला दबा दिया जिससे उनकी मौत हो है।

आखिर कौन है हत्यारा दीपक…

बब्बू महराज की जान लेने वाला कातिल दरअसल उसी मोहल्ले का निवासी है।मृतक के घर से उसका करीबन चार दशक पुराना नाता है।रमेश तिवारी उर्फ बब्बू महराज की बच्चियों के साथ ही खेल कूद कर उसका बचपन बीता है।यह कह सकते हैं कि आरोपी का बचपन से ही बब्बू महराज के घर आना जाना था।वहीं बीते चार साल से दीपक की मां बब्बू महराज के यहां घरेलू काम काज करती थी।ऐसे में दीपक द्वारा कत्ल किए जाने की बात सामने आने के बाद से बब्बू महराज की बेटियों के साथ साथ मोहल्लेवासी भी सकते में आ गए हैं।

दीपक यादव, आरोपी

पुलिस कैसे पहुंची आरोपी तक…

दो दिनों तक सड़कों की खाक छानने के बाद सायबर सेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने एसपी दिव्यांग पटेल और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के दिशा निर्देश पर मकतूल के घर के पीछे की लोकेशन पर फोकस करना शुरू किया। साइबर सेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय और जूटमिल टी आई मोहन भारद्वाज को जब इस बात की तस्दीक हुई की हत्यारा हो न हो पीछे के रास्ते रेल पटरी के जरिए आकर वारदात को अंजाम दे सकता है तब पुलिस ने मृतक के घर के पीछे पगडंडी और तालाब के आसपास मैग्नेट के जरिए

खोजबीन शुरू किया।कुछ देर में पुलिस को कातिल के द्वारा फेंका गया सीसीटीवी का डीवीआर मिल गया।हत्यारे ने डीवीआर के साथ साथ खून आलुदा कपड़े भी एक थैले में डालकर रेल पटरी के किनारे तालाब में फेंक दिया था।डीवीआर और खून सने कपड़े रिकवर होने के बाद पुलिस ने तेजी से काम किया और तीन घंटे के भीतर ही कातिल तक पहुंच गई।

बेटी ने की फांसी दिए जाने की मांग..


मृतक बब्बू महराज की छोटी बेटी रीना शिवहरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परिवार से जुड़े हुए व्यक्ति ने हमारे भरोसे और रिश्ते का खून कर दिया है।आरोपी दीपक यादव बचपन से ही हम सभी बहनों के साथ खेला कूदा है और रुपयों की खातिर उसने हमारे पिता की जघन्य हत्या कर दी है।ऐसे में कातिल दीपक को उसने फांसी दिए जाने की मांग की है।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING