Uncategorized

पत्रकार से मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने की बदसलूकी….बेटी के इलाज के लिए गए पत्रकार को डॉ. दिनेश पटेल ने बेइज्जती कर क्लीनिक से भगाया….थाने में शिकायत दर्ज, प्रेस क्लब रायगढ़ ने की कड़ी निंदा

रायगढ़ राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा और उनके सम्मान की बातें तो करती हैं पर उनके ही नुमाइंदे जमीनी स्तर पर इसका पालन करते नजर नहीं आते। ऐसी घटना रायगढ़ शहर में घटित हुई, जहां दैनिक इस्पात टाइम्स के स्थानीय संपादक अनूप कुमार रतेरिया के साथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दिनेश पटेल ने बदसलूकी की और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई।

मेडिकल कॉलेज के कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल की उक्त कृत्य की रायगढ़ प्रेस क्लब ने घोर निंदा की है और डॉक्टर पर उचित कार्रवाई के लिए संबिधितों तक शिकायत भी की है। प्रेस क्लब अध्यक्ष और सचिव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर डॉक्टर दिनेश पटेल पर यथोचित कार्रवाई नहीं हुई तो प्रेस क्लब भी मौन नहीं रहेगा।

पत्रकार अनूप कुमार रतेरिया ने बताया कि 23सितंबर को उनकी बेटी के कान में असहनीय दर्द हो रहा था और वह बेसुध थी। बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज गए तो वहां 2 बजे से ओपीडी बंद थी। फिर डॉ. दिनेश पटेल को बार-बार संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस पर मेडिकल कॉलेज के एक और ईनएटी डॉक्टर जया साहू जो रायपुर से किसी काम से लौंट रही थी को शाम 6 बजे दिखाया। फिर विशेषज्ञ की सलाह लेने के लिए वह डॉ. दिनेश पटेल के क्लीनिक शाम 7.00 बजे गए। यहां डॉ. पटेल मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बंद होने के बाद नियमित मरीजों की जांच करते हैं। पहले तो उनके स्टाफ ने मना कर दिया की वह नहीं है फिर जब बेटी के कान की तकलीफ की गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराया गया तो स्टाफ ने अंदर भेजा। जहां कुछ देर बैठाए रखने के बाद डॉक्टर ने गुस्से में आकर पत्रकार अनूप के साथ बदतमीजी की और बाहर भगा दिया। अनूप अपनी बेटी के इलाज के लिए आए थे इस कारण वह बाहर बैठे रहे कि डॉक्टर जब निकलेंगे तब उनसे सलाह लेंगे। इस पर भी डॉक्टर दिनेश पटेल ने उन्हें खूब लताड़ा। परेशान होकर अनूप ने सिटी कोतवाली में डॉक्टर की शिकायत करने गए तो उन्हें लिखित में शिकायत करने को कहा। अनूप ने डॉक्टर पर उचित कार्रवाई करने की लिखित शिकायत की है। साथ ही यह भी बताया कि डॉ. पटेल के क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच हो जिसमें पता चल जायेगा कि एक डॉ. ने बिना मतलब अपना आपा खोया और मरीज को देखने से मना किया साथ ही परिजन से बत्तमीजी की।

रायगढ़ के पत्रकार मेडिकल कॉलेज के इस प्रकार के व्यवहार से आक्रोशित हैं और प्रेस क्लब के माध्यम से डॉ. दिनेश पटेल पर कार्रवाई की मांग की है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा से प्रेस क्लब के सदस्य अनिल रतेरिया, नरेश शर्मा, अनिल पाण्डेय, दिनेश मिश्रा, राजेश जैन, युवराज सिंह, अर्चना लाल, सुनील नामदेव, संजय बहिदार, आलोक पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, अनिल आहूजा, शेषचरण गुप्ता, नितिन सिन्हा, शिव पाण्डेय , हरिशंकर गौराहा, संतोष मेहर, स्वतंत्र महंत, अविनाश पाठक, प्रवीण त्रिपाठी, महादेव पणिहारी, चूढ़ामणि साहू, सुरेंद्र चौहान, मोहसिन खान, अभिषेक उपाध्याय, साकेत पाण्डेय, अमित शर्मा, यशवंत खेडुलकर, राकेश स्वर्णकार, पुनीराम रजक, अखिलेश पुरोहित, अमित पाण्डेय, शमशाद अहमद, पंकज तिवारी, गौतम अग्रवाल, विश्वजीत सरकार, सुशील पाण्डेय, नंदकुमार पटेल, तथागत श्रीवास्तव, टिंकू देवांगन, प्रेमनारायण मौर्य, विपिन राय, भूपेंद्र सिंह, चितरंजन सिंह, भूपेंद्र ठाकुर, प्रकाश थवाईत, विजयंत खेडुलकर, राजा खान, अमित गुप्ता, कृष्णा मिश्रा, मनीष सिंह, नरेंद्र चौबे, सुशील मित्तल, नीरज तिवारी, सत्यजीत घोष, सिमरन पनगरे, दीपक मिश्रा, दीपेश अग्रवाल, प्रशांत तिवारी, संतोष पुरुषवानी, विकास पाण्डेय, भीमसेन तिवारी, असीम मंडल, हेमसागर श्रीवास, जितेंद्र मेहर, ज्योति ठाकुर, मनीष अग्रवाल, संजय शर्मा,नवरतन शर्मा,विपिन सवानी,विपिन मिश्रा,दुर्गा यादव, बाबा पटवाआदि ने उक्त कृत्य की निंदाकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING