
रायगढ़ 12 नवंबर : संजय कॉम्प्लेक्स स्थित नगर की प्रतिष्टित फर्म बालाजी प्रोविजन स्टोर और हर्ष ट्रांसपोर्ट के स्व.मुरलीधर अग्रवाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती विमला देवी का कल शुक्रवार को निधन हो गया।वे 68 वर्ष की थी।वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रही थी आज शाम 4 बजे मेट्रो हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली।वे अपने पीछे पुत्र किशोर अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल और मनीष अग्रवाल सहित भरपूर परिवार छोड़ गए।स्व.विमला देवी कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद रमेश बंसल की भुआ थी।उनकी अंतिम यात्रा कल शनिवार को सुबह 9 बजे उनके चैतन्य नगर के सामने भाटिया भवन के पीछे सीताराम गली स्थित मकान से निकाली जावेगी।कायाघाट स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।





