Uncategorized

नए विधायक कार्यालय में लाडले विधायक ओपी को बधाई देने उमड़ा जनसैलाब….मुख्यमंत्री साय एवम पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दी ओपी चौधरी को जन्मदिन की बधाई

रायगढ़ :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने केबिनेट में साथी मंत्री ओपी चौधरी को जन्मदिन की बधाई देते हुए सीएम ने X पर लिखा, मंत्रिमंडल के मेरे साथी, रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक ओपी चौधरी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सत्यनारायण बाबा से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। वही रमन सिंह ने ट्वीट पर छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए ईश्वर से उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना की है। रमन सिंह ने कहा हमारे छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश बनाने के दिशा में समर्पित होकर कार्य करते रहें। रायगढ़ कार्यालय में भी आज ओपी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने का तांता लगा रहा।

ओपी को जन्मदिन की बधाई देने आज पूरा शहर पोस्टर बैनर से पाट दिया गया। ओपी के जन्मदिन के दिन ही स्टेशन समीप नए कार्यालय में प्रवेश के साथ यह आम जनता के लिए लोकार्पित किया गया। नए कार्यालय में शहर वासी माटी पुत्र ओपी चौधरी को जन्मदिन की बधाई देने उमड़ पड़े।। प्रेरणा स्त्रोत यूथ आइकॉन ओपी चौधरी के 42 वे जन्मदिन पर नए विधायक कार्यालय में बधाई देने वालो में रायपुर संगठन के पदाधिकारी विधायक प्रदेश के सभी जिले से समर्थक रायगढ़ मंडल मोर्चा महिला मोर्चा युवा मोर्चा से जुड़े पदाधिकारी सरिया

लोईग जामंगाव पुसौर सरिया धर्म जय गढ़ सारंगढ़ लैलूंगा खरसिया से समर्थक शामिल थे वही सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मीडिया जगत से जुड़ी हस्तियां प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य लोगो ने अपने लाडले विधायक को जन्मदिन पर स्नेहिल बधाई दी। ओपी के निवास स्थान बायंग केला बाड़ी में भी सुबह से ही बधाई देने वालो की कतार लगी रही। ओपी चौधरी पूरी आत्मीयता के साथ लोगो की बधाई स्वीकार करते रहे। रायगढ़ रवाना होने के पहले ओपी ने अपनी मां से आशीर्वाद लेकर प्रदेश वासियों की सेवा का आशीर्वाद मांगा। मां ने बेटे के भाल पर तिलक लगा आरती

उतार कर राजनीति के मैदान में सफल होने का आशीर्वाद दिया।अपराह्न 12 बजे वे रायगढ़ पहुंचे शक्ति गुड़ी चौक में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की मौजूदगी में शहर अध्यक्ष डिग्री लाल साहू के नेतृत्व में युवाओ ने ओपी को गुलदस्ता भेंट कर माला पहना कर जन्मदिन की बधाई दी इस दौरान स्टाल में ओपी ने राहगीरों को पेय जल भी पिलाया। आस पास खड़े ग्रामीणों से भी ओपी ने आत्मीय भेंट कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद ओपी रामनिवास टाकीज चौक पहुंचे वहां सुरेश गोयल के नेतृत्व में युवक संघ ने अपने लाडले लोकप्रिय मृदभाषी नेता ओपी को लड्डूओ से तौला। इसके पहले ओपी ने

रामनिवास टाकीज चौक में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए अपने जन्मदिन पर क्षेत्र वासियों की खुशियों के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके बाद ओपी चौधरी ने रामनिवास टाकीज चौक में राहगीरों को पेय जल पिलाया। इसके बाद वे अपने नए कार्यालय के लिए रवाना हुए वहां मौजूद जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता विजय अग्रवाल गुरुपाल भल्ला जगन्नाथ पाणिग्रही जवाहर नायक बृजेश गुप्ता अरुण धर दीवान सतीश बेहरा कौशलेश मिश्रा विलिस गुप्ता रत्त्थू गुप्ता नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी विकास केडिया श्रीकांत सोमावार,

आशीष ताम्रकार दीपेश सोलंकी मंजुल दीक्षित सुरेंद पांडे मुकेश जैन रंजू अमर दीप सिंह जटाल संजय कैलाश नायक युवा मोर्चा अध्यक्ष विनायक पटनायक महामंत्री प्रवीण द्विवेदी शहर महामंत्री सुमीत शर्मा शशि कांत शर्मा श्रवण सिदार सचिन सारथी कुलदीप नरसिंग संजय अग्रवाल ओमकार तिवारी अंकुर गोरख अंशुल टुटेजा आलोक पटेल महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा शर्मा महामंत्री दुर्गा देवांगन अंकिता चौधरी, पूजा चौबे सहित

भाजपा पार्षद ने अपने लाडले विधायक का नए भाजपा कार्यालय में भावभीना स्वागत भव्य स्वागत करते हुए जन्मदिन की बधाई दी। नए कार्यालय में विधि वत पूजा अर्चना के बाद ओपी ने नए कार्यालय में प्रदेश भर से आए स्मार्थको ज़िले भर से आए कार्यकर्ताओं की भेंट स्वीकार की। स्थानीय उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी वित्त मंत्री ओपी से उनके जन्मदिन पर सौजन्य मुलाकात करते हुए बधाई दी।


बधाई पाकर अभिभूत हुए ओपी

ओपी ने नए कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहा यह कार्यालय आम जनता को समर्पित है जिले भर से आई जनता इस कार्यालय मे आकर न्याय पा सकती है। रायगढ़ को विकास की बुलंदियों तक पहुंचा कर वे इस माटी का कर्ज उतारेंगे। रायगढ़ की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है वे हर पल उसमे खरा उतरेंगे। शहर वासियों से बधाई पाकर ओपी अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके।रायगढ़ वासियों से मिले प्यार की उन्होंने सराहना करते हुए कहा उनके जीवन का कण कण लोक कल्याण के लिए समर्पित रहेगा।

इनकी रही मौजूदगी
सनी केसरी , तरुण अग्रवाल , हरविलास अग्रवाल , मनीष नायक , मयूरेश केसरवानी , अक्षत स्वर्णकार , सुनील ठाकुर , अशोक अग्रवाल , राकेश अग्रवाल , विवेक शर्मा , शशांक कश्यप , विजय अग्रवाल , यशवंत नायक , विश्व हिंदू परिषद के संयोजक – बजरंग अग्रवाल
बजरंग दल के अध्यक्ष – सुनील तीर्थानि मंडल अध्यक्ष – डिग्री लाल साहू , शशिकांत शर्मा , ढोल नायक , परदेशी प्रधान , सुकलाल सिंह चौहान ,त्रिनाथ गुप्ता , महामंत्री सुमित शर्मा , मनोज शर्मा , जयंत प्रधान , राधेश्याम भोय , चूड़ामणि पटेल , राधामोहन पाणिग्रही , संजय अग्रवाल , मितेश शर्मा , बबलू गुप्ता , मीनाक्षी मेहर , नेहा देवांगन , आकाश शर्मा , नरेंद्र

ठेठवार , लष्मी वैष्णव , साहिल मनियर , पूजा चौबे , जगरनाथ प्रधान , सतवीर सत्ते , आनंद महापात्रे , गौरांग साव , अमरदीप सिंह , दुखनासन गुप्ता , राहुल गुप्ता , संजय शर्मा , विजय शर्मा , जिम्मी अग्रवाल , ऐश अग्रवाल , दक्ष यादव , अभय अग्रवाल , अनीश सिंह , अंकित जाधव , श्रीअंश ठाकरे ,ऐश्वएय नामदेव , गुलाब शर्मा , सचिन सारथी , अंकुर गोरख , अंकित गोरख , मनीष गांधी , श्रवण सिदार , ओमकार पटेल , बबलू सारथी , शिवकाशी , अधीश रतेरिया सहित स्थानीय उद्योग के प्रतिनिधि सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी मीडिया से जुड़े हस्तियां मौजूद रही।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING