Uncategorized

संस्कृति और धर्म की गहरी जड़ों को ओपी ने बताया राष्ट्र की मजबूत बुनियाद…ओपी ने कहा एतिहासिक शोभायात्रा हेतु किए गए प्रयासों की तरह आयोजन समिति अनिवार्य मतदान के लिए भी प्रयास करे…बड़ी जीत देकर रायगढ़ वासियों ने बढ़ाई मेरी जिम्मेदारी….

रायगढ़:- राम नवमी शोभा यात्रा से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा कलेक्टर रहते हुए रामनवमी शोभायात्रा की चर्चा सुनता था पहली पार पिछली शोभायात्रा में चार घंटे तक शामिल होने का सौभाग्य मिला। इस यात्रा में शामिल होने पर आत्मिक संतोष की बात कहते हुए वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने राम नवमी आयोजन समिति के तत्वाधान में होटल अंश में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कहा भगवान राम हर दिल में बसे है और धर्म संस्कृति की गहरी जड़ें ही राष्ट्र की बुनियाद है। संस्कृति से जुड़ाव के बिना देश के आगे बढ़ने की कल्पना को व्यर्थ बताया। ओपी ने कहा अफगानिस्तान पर तालिबान के हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा आप सभी न देखा होगा नागरिक अपनी जान बचाते हुए किस तरह से भाग रहे थे। जब राष्ट्र पर संकट आता है तब अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो जाता है। इसलिए हम सबका दायित्व राष्ट्र प्रथम होना चाहिए।इस दौरान ओपी ने त्रेता युग में भगवान राम को मिले 14 वर्षो के वनवास का उल्लेख करते हुए कहा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के साथ कलियुग में भगवान राम का पांच सौ वर्षो का वनवास खत्म हुआ। राम के प्रति आस्था की मिशाल रखते हुए उन्होंने कहा राम जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर 2014 के दौरान 54 हिंदू विचारधारा से जुड़े समाज एक मंच पर एकत्र हुए और देखते ही देखते इस आयोजन की चर्चा प्रदेश व्यापी होने लगी । धर्म आस्था व संस्कृति की मजबूती के प्रयास गैर राजनीतिक मंच बेहतर तरीके से कर सकते है राम नवमी आयोजन समिति इसकी मिशाल है। ऐसी अदभुत सामाजिक एकता के लिए आयोजन समिति से जुड़े सभी समाज के लोगो को साधुवाद देते हुए वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा मैं राम नवमी आयोजन समिति को दंडवत नमन करता हूं। रायगढ़ वासियों की वजह से मिली जीत से वे वित्त मंत्री बने और बड़ी जिम्मेदारी मिली है अत्यधिक कार्य की वजह से व्यवस्ता का हवाला देते हुए कहा जिस तरह से आप सभी राम जन्मोत्सव की शोभा यात्रा के लिए एक जुट हुए उसी तरह से आस पास मतदान कराने के लिए भी प्रयास करे। आस पास के लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित करे। जैसे आप सभी शोभायत्रा के लिए एक जुट हुए इसी तरह अनिवार्य मतदान के लिए सभी को एक जुट होना है। सर्व समाज से विभिन्न दल के लोग जुड़े हुए है सभी से मेरा आग्रह है कि वे राष्ट्र हित में अनिवार्य मतदान के महत्व को आम जनता तक पहुंचाए। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा रामनवमी के आयोजन की चर्चा प्रदेश स्तर पर होने लगी।बीच में कोरोना काल का व्यवधान भी इस आयोजन को रोक नही पाया। हिंदू समाज की एकजुटता से इस आयोजन की भव्यता का अंदाजा सहज में लगाया जा सकता है। आने वाले 7 मई को अनिवार्य मतदान का आग्रह करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने राम नवमी आयोजन समिति से जुड़े सर्व समाज के प्रयासों की सराहना भी की। लोकतंत्र की मजबूती के लिए उमेश अग्रवाल ने अनिवार्य मतदान की आवश्यकता बताई। आयोजन समिति के संबंध में हिंदू वादी विचारधारा से जुड़े भाजपा नेता आशीष ताम्रकार ने विस्तार से बताया कि किस तरह इस आयोजन की शुरुवात हुई। लोग मिलते गए और कारवां बनता गया। उद्देश्य पावन को तो सफलता के साथ लक्ष्य अवश्य मिलता है। रायगढ़ की जनता का इस शोभा यात्रा से एक भावनात्मक जुड़ाव हो गया है। जन्माष्टमी मेले की तरह अब राम नवमी शोभा यात्रा रायगढ़ वासियों को भाई चारे एवम एक जुटता की मिशाल बन गई है। आयोजन समिति से जुड़े सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह मंच हिंदू वादी विचार धारा से जुड़े राम भक्तों का ऐसा मंच है जो सिर्फ भगवान राम के जन्मोत्सव के दिन शोभायात्रा के लिए गठित हुआ है। सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल के कहा आयोजन समिति में कोई पद नही बल्कि सभी राम भक्त है और 54 समाज की छोटी सी बैठक में शोभायात्रा का निर्णय लिया गया और आज इसकी भव्यता सभी के सामने है। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर बनने की वजह से इस वर्ष शोभायात्रा की भव्यता कुछ अलग रही। सिंधी समाज के अध्यक्ष नंद लाल मोटवानी ने भी सर्व समाज से राष्ट्र हित में अनिवार्य मतदान का आह्वान किया। सामाजिक संस्था युवा संकल्प के बानू खूंटे ने कहा शोभायात्रा के इस महाकुंभ में हमारी संस्था शामिल होती है। यह शोभा यात्रा भाईचारे की अद्भुत मिसाल है बाबा साहब अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा पहले रानी के पेट से पैदा होने वाला ही राजा बनता था लेकिन अब लोकतंत्र में इसकी परिभाषा बदल गई है लोकतंत्र में जनता जिसे बहुमत देगी वही राजा बनेगा । बानू ने सभी से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील भी। राम भक्त कुलदीप नर्सिंग ने भारत माता एवं भगवान राम का जयकारा लगाते हुए कहा हमारे लिए यह सौभाग्य है कि पिछले 10 सालों से हम रामनवमी में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इस बार राम मंदिर बनने की वजह से विशेष उत्साह का जिक्र करते हुए कुलदीप नर्सिंग ने कहा विधायक ओपी चौधरी की वजह से हम सभी का उत्साह दुगना हो गया क्योंकि शोभा यात्रा को लेकर बहुत सी प्रशासनिक परेशानियो का समाना करना पड़ता था लेकिन उनकी पहल से कोई दिक्कत नही हुई। रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान आदित्य योगी नाथ बने जुगनू राठौर ने सत्य सनातन धर्म की जयकारा लगाते हुए आयोजन की सराहना करते हुए आयोजन समिति के लिए जमीन की आवश्यकता जताई। रामनवमी आयोजन समिति में सर्व समाज हिंदुत्व के महा नायक भगवान राम के जन्मोत्सव को मनाने के लिए एक मंच पर एकत्रित होता हैं यही इस समिति की विशेषता है। सर्वनाई समाज से जुड़े तारा श्रीवास ने 2014 से शोभा यात्रा की शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा हम प्रारंभ से ही इस समिति से जुड़े हुए हैं यह हमारा सौभाग्य है हर साल इसका स्वरूप बढ़ता जा रहा है अच्छे आयोजन के लिए उन्होंने सभी को बधाई भी दी। गुजराती समाज से जुड़े भाई हेमंत चावड़ा ने कहा 2014 से यह आयोजन हो रहा है पिछले दो सालों से प्रसाद वितरण का जिम्मा गुजराती समाज का है और हम इस कार्य हेतु आयोजन समिति के आभारी हैं। इस दौरान 54 समाज के प्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग मीडिया से जुड़े प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

प्रति वर्ष रामनवमी शोभायात्रा के बाद होने वाले भोज हेतु ओपी ने दिया न्यौता

इस आयोजन से प्रभावित ओपी ने बड़े ही उदार मन से कहा हर वर्ष शोभायात्रा के बाद प्रसाद वितरण हेतु रात्रि भोज का आयोजन मेरी ओर से होगा। शहर वासियों को हर वर्ष इस भोज में शामिल होने का न्योता देते हुए ओपी ने कहा यह मेरे लिए सौभाग्य है।

सभी का आत्म बल बढ़ाते है भगवान राम
अपने भावपूर्ण संबोधन में ओपी ने कहा सनातन धर्म के महानायक भगवान राम देश वासियों को आस्था के केंद्र है राम का नाम आत्म बल बढ़ाता है। हमारी आस्था की जड़ों को मजबूत करने का महान कार्य रामनवमी आयोजन समिति पूरी निष्ठा से कर रही है।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING