
रायगढ़ – पूर्व भाजयुमों जिलाध्यक्ष व युवा भाजपा नेता विकास केड़िया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश की वजह से किसान भाईयों की फसल सहित सब्जियों की जो फसल बर्बाद हो गई है उसको ध्यान में रखते हुए और किसानों की असुविधा को देखते हुए सरकार तत्काल मुआवजा दे एवं साथ ही असमय वर्षा से धान खरीदी का कार्य भी प्रभावित हुआ हैं इसका भी ध्यान करते हुए धान खरीदी की तिथि भी आगे बढ़ाए।
आगे जारी विज्ञप्ति में युवा नेता ने कहा कि बेमौसम बारिश फसलों पर आफत की बारिश बनकर बरसी हैं,बेमौसम बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा नुकसान किसानों भाईयों को पहुंचा है,किसानों ने खेतों में दलहन, अरहर, चना और कई हिस्सों में धान की बुआई की है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाकों के किसानों की चिंता बढ़ गई है धान खरीदी केंद्रों में भी बारिश का पानी पहुंच गया है. बेमौसम बारिश से धान खरीदीं केन्द्रो जमा कई क्विंटल धान भीग कर बर्बाद हो गए हैं जिससे पता चलता है कि सरकार किसानों के प्रति कितना लापरवाह है
ग्रामीण व्यवस्था आज भी कृषि पर निर्भर है और खेती करना जुआ खलने के समान है। भाजपा नेता ने राज्य सरकार से माँग करते हुए कहा कि सरकार को समय रहते किसानो की खेती किसानी पर समुचित ध्यान देना चाहिये, साथ हीअसमय बारिश की वजह से धान की खरीदी भी प्रभावित हो रही है इस लिहाज से किसानों को धान खरीदी का अधिक समय मिलना चाहिये। इस मामले में भाजपा नेता विकास केडिया ने सरकार पर अनदेखी का आरोप भी लगाया है l

