
रायपुर…आज थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली की बंजारी मंदिर परिसर रांवाभांठा में एक वयक्ति लोहे का खुखरीनुमा धारदार चाकू लेकर आने जाने वालों को डरा धमकाकर आतंकित कर रहा है।जिस पर कार्यवाही करते हुए,पुलिस ने सुखदेव यादव पिता लाला यादव को आरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से हथियार बरामद करते हुए,धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।





