
रायगढ़-:राजकीय पर्व छेरछेरा के दिन रायगढ़ नगर भाजयुमों की अगुवाई में विधायक प्रकाश नायक के घर जाकर 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ते की माँग की गई। इस दौरान भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ विधायक को याद दिलाया कि कैसे सरकार बनने के पूर्व गंगाजल हाथ मे लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री व प्रदेश कॉंग्रेस संगठन ने प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते देने का वादा किया था

। जिसमे मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष विकास केडिया की उपस्थिति रही साथ मे भाजयुमो मंडल प्रभारी बबलू गुप्ता , भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा , भाजयुमो शहर मंडल अध्यक्ष मितेश शर्मा , भाजयुमो जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख ओमकार तिवारी , भाजयुमो शहर महामंत्री ऐश अग्रवाल , भाजयुमो उपाध्यक्ष अंकुर गोरख , अधीश रतेरिया , भाजयुमो मंत्री हेमकांत साहू , तरनजीत भाटिया , नरेश पटेल , भरत तांडी उपस्थित थे

