
रायगढ़ :- प्रतिष्ठित समाज सेवी राधेश्याम लेंध्रा जी की वयोवृद्ध माता एवम बजरंग लेंध्रा सुनील लेंध्रा दादी राम बाई के निधन को पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने अपूरणीय सामाजिक क्षति बताते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है। विधायक पत्थलगांव गोमती साय ने कहा राम बाई को परम पिता परमेश्वर के चरणों में स्थान मिले साथ ही ईश्वर परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। दुख की इस घड़ी में वे परिवार जनों के साथ है।





