Uncategorized

युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी को भेजा गया रिमांड पर….

युवती को अकेली पाकर आरोपी घर घुसकर किया छेड़खानी, जूटमिल पुलिस की गिरफ्तार….

*रायगढ़* । आज दिनांक 13.01.2022 को जूटमिल पुलिस द्वारा युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कल दिनांक 12.01.2022 के सुबह युवती अपने परिजनों साथ चौकी जूटमिल आकर चौकी प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू को बताई कि सुबह मम्मी, पापा काम करने गये थे । घर में अकेली थी, उसी समय सुबह करीब 09 बजे *योगेन्द्र महंत* घर अन्दर आ गया और “तुमसे बात करना है बोला” । योगेन्द्र महंत को बात करने से इंकार की तो दोनों हाथों को पकड़कर अकेली पाकर छेड़खानी करने लगा । तब उसे धक्का देकर शोर करते हुए दौड़कर घर से बाहर निकली और पड़ोस की बुआ को घटना बताई । शाम को मम्मी, पापा के घर आने पर उन्हें घटना की जानकारी देकर परिवार में सलाह होकर रिपोर्ट दर्ज कराये । चौकी प्रभारी द्वारा आरोपी पर धारा 454,354,354(क) भादवि के तहत अपराध कायम कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार कर चौकी लाया गया । आरोपी *योगेंद्र महंत पिता महेश्वर दास महंत उम्र 25 साल * को आज सुबह न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING