
कुनकुरी (रमेश शर्मा)
जशपुर जिले में कुनकुरी निवासी मेघावी छात्र तेजस त्रिपाठी का UPSC द्वारा आयोजितCAPF 2020 परीक्षा में आल इंडिया 81 रैंक लाकर असिस्टेंट कमांडेंट पर चयनित हुआ। मेघावी तेजश कुनकुरी में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अद्याशंकर त्रिपाठी का सुपुत्र है. इस सफलता की खबर के बाद उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने तेजश की इस शानदार सफलता पर उनके माता को बधाई दी है. संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने होनहार तेजश त्रिपाठी को छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु देश को गौरवान्वित करने वाला मेघावी छात्र बताया है. यूडी मिंज ने तेजस के साथ उनके परिवार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि

त्रिपाठी परिवार के पुरखों का आशिर्वाद, ईश्वर की कृपा और मित्रों के स्नेह प्यार से इस युवक ने कुनकुरी नगर का यह गौरव बढ़ाया है.
कुनकुरी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता खालिद सिद्दीकी और शंमा सिद्दीकी ने भी तेजश त्रिपाठी की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है. सिद्दीकी परिवार का कहना था कि आदिवासी बहुल जशपुर जिले के अन्य युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी. जशपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार ओम शर्मा और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के प्रदेश अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी विजय प्रसाद गुप्ता ने भी तेजश त्रिपाठी के निवास पहुंच कर उनक परिजनों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जशपुर जिले के कुनकुरी शहर मे मेघावी युवाओं की कड़ी मे तेजश त्रिपाठी ने भी कड़ी मेहनत व सच्ची लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है.





