Uncategorized

पहले चुनावों के दौरान दारू मांगते थे..आज युवा कैरियर मार्गदर्शिका मांग रहे ….

रायगढ़:- इन दोनो एक युवा शिक्षित व्यक्ति के चुनाव लड़ने का बुनियादी फर्क रायगढ़ विधान सभा में साफ देखा जा सकता है। आज से पहले चुनावों के दौरान दारू शराब की मांग होती थी चुनाव लड़ने वाले अपने सियासी फायदे के लिए मुहैया कराते भी थे। लेकिन एक पूर्व कलेक्टर के सियासी मैदान में कूदने से मानो पुरा परिदृश्य ही बदल गया। इन दिनों पूर्व कलेक्टर द्वारा लिखित पुस्तक केरियर मार्ग दर्शिका की जबरजस्त मांग है। हर गरीब माता पिता का सपना होता है कि उनका बेटा अच्छे पद पर पहुंच जाए लेकिन उसे लक्ष्य तक पहुंचने की राह नही मालूम होती है। पूर्व कलेक्टर ने इस दर्द को महसूस करते हुए निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा यह पता करने में कठिनाई हुई थी कि कलेक्टर बनने के लिए क्या करना होता। किसी गरीब को सरकारी सेवा के लिए भटकना न पड़े इसलिए पूर्व कलेक्टर ने एक पुस्तक ही लिख डाली। प्रदेश भर के अमीर गरीब युवाओं को यदि राज्य या केंद्र में चपरासी से लेकर कलेक्टर की नौकरी पानी हो तो वे इस पुस्तक के जरिए उन्हें समस्त जानकारी एक जगह हासिल हो सकती है। विभिन्न परीक्षाओं के लिए निर्धारित कक्षा,आवेदन, फार्म सहित अन्य अनिवार्य जानकारी एक जगह लिपि बद्ध की गई है। कलेक्टर, एसपी, एसडीएम,

तहसीलदार,पटवारी, एसडीओपी, टी आई, हवलदार,चपरासी डॉक्टर,इंजिनियर,नर्स,सहित ऐसे सैकड़ों शासकीय सेवाए है जिनमे शिक्षा की अनिवार्यता,उम्र,सहित इन सेवाओं के लिये आवेदन पत्र हासिल करने की प्रक्रिया आवेदन करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकार पूर्व कलेक्टर द्वारा लिखित इस पुस्तक में मौजूद है। प्रदेश भर के तमाम युवा इस पुस्तक के जरिए सरकारी सेवाओं से सबंधित समस्त जानकारी एक पुस्तक के जरिए हासिल कर सकते है।ओपी ने इस पुस्तक का जिक्र करते हुए कहा बचपन जब कलेक्टर बनने की इच्छा जागृत हुई तब उन्हें यह बताने वाला कोई नहीं था कि इस पद तक कैसे पहुंचने के लिए आवश्यक शर्ते क्या क्या है? बहुत से युवा ऐसे है जिन्हे विभिन्न सरकारी सेवाओं के तहत आवश्यक शर्तो को जानना बहुत कठिन होता है।इस पुस्तक में पूर्व कलेक्टर ने धनीराम नामक उस व्यापारी की कहानी का जिक्र किया जो अपने चौकीदार को धनीराम की जान बचाने वाली वाली सटीक भविष्य वाणी करने के बाद भी सिर्फ इसलिए काम से निकाल देता है क्योंकि वो अपने कार्य के दौरान सोते हुए सपने के आधार पर भविष्य वाणी करता है। पूर्व कलेक्टर का मानना है कि जीवन में धनीराम जैसे सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए। इस पुस्तक को लेकर युवाओं के खासी चर्चा है। आम जन मानस को पूर्व में एक ईमानदार कर्मठ नेता की झलक दिखाई पड़ रही है।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING