
रायगढ़:- महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष रानी चौहान के द्वारा कांग्रेस पार्टी एवं रायगढ़ विधानसभा विधायक प्रत्याशी प्रकाश नायक के समर्थन में अपने सैकड़ो महिला पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ लगातार जनसंपर्क जनसभा रैली एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है विदित हो कि रानी चौहान महिला अध्यक्ष बनने के पश्चात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी के हित में लगातार कार्य कर रही है कांग्रेस के घोषणा पत्र अनुसार किए गए योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर लोगों को लाभ दिलाया, वर्तमान में आगामी 17 नवंबर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अपने महिला टीम के साथ कांग्रेस पार्टी एवं विधायक प्रत्याशी श्री प्रकाश नायक के समर्थन में कार्य कर रहे हैं नामांकन रैली में ही महिला टीम ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर आम जन को अपनी ओर आकर्षित किया वही विधायक प्रत्याशी श्री नायक के साथ सुबह से शाम तक घर-घर जाकर जन-जन को कांग्रेस पार्टी के शासन में किए गए कार्य एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रही है साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार के झूठे वादों को बात कर आमजन को जागरुक कर रही है वही शाम के वक्त महिला कांग्रेस की टोली अलग-अलग वार्ड में जाकर महिलाओं को एकत्रित कर कांग्रेस पार्टी के पंजा छाप में वोट देने हेतु निवेदन एवं अपील कर रहे हैं सही मायने में देखा जाए तो अध्यक्ष रानी चौहान की टीम ही शहर के कोने कोने में दिखाई दे रही है और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग रही है।
रानी चौहान ने बताया कि कांग्रेस के शासन में महिलाओं के लिए दी दीदी क्लिनिक सर्वहारा वर्ग के लिए स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मेडिकल यूनिट के द्वारा घर के द्वारा में डॉक्टर द्वारा जांच एवं फ्री में जांच तथा दवा वितरण बिजली बिल हाफ योजना गोधन न्याय योजना ,किसानों का कर्ज माफी आदि कई ऐसे कार्य किये गए जो आज तक किसी शासन में नही हुए केंद्र के सरकार द्वारा महिलाओं के रसोई में जबरदस्त डाका डाला गया, 12 00 रुपए में गैस सिलेंडर लेने वाले ही इसका दर्द समझ सकते हैं इस बार कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनती है तो गैस रिफिल पर 500 रु की सब्सिडी महिलाओ के खाते में जाएगी





