
रायगढ़।विधायक प्रकाश नायक ने पूर्वांचल बनोरा आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य नेत्रानंद इजारदार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है।अपने शोक संदेश में विधायक ने कहा कि स्व.श्री इजारदार बेहद ही सरल स्वभाव,मिलनसार होने के साथ साथ आध्यात्मिक व धार्मिक क्षेत्र में बहुत रूचि रखते थे।हमेशा अच्छे व सेवा कार्य में रुचि रखने वाले श्री इजारदार की कमी समाज व हम सभी को हमेशा खलेगी।उनका निधन अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई कभी भी नही की जा सकती।मुझे उनके निधन के खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ और मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।भगवान शोक संतृप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें और
उन्हें अपने श्री चरणों में जगह दें इसकी प्रार्थना करता हूं।





