
रायगढ़…तमनार जेपीएल में पदस्थ एजीएम अजय शर्मा के पुत्र शेखर शर्मा की कल शाम टीपा खोल जलाशय में डूबने से मौत हो गई थी।अंधेरा हो जाने की वजह से कल शाम उसकी बॉडी डेम से रिकवर नही हो पाई थी।लेकिन आज सुबह गोताखोरों की टीम ने तकरीबन दो घंटे की मशक्कत के बाद शेखर की

बॉडी गहरे पानी से रिकवर कर ली है।
बताया जा रहा है की शेखर चंडीगढ़ में नौकरी करता था और कुछ दिनों पूर्व ही तमनार अपने माता पिता के पास आया था।कल शाम शेखर अपने दोस्तों के साथ टीपा खोल डेम नहाने आया था।जहां गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई।


