Uncategorized

शहर में पानी के लिए मचा हाहाकार…तो निगम परिसर में लगे विधायक मुर्दाबाद..महापौर मुर्दाबाद के नारे…पार्षदों ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन…महापौर कर रही मीडिया और जनता को गुमराह..पढ़िए पूरी खबर..

रायगढ़…शहर में अमृत मिशन योजना के असफल होने के बाद अब नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों का गुस्सा धरातल पर आ गया है।आज तकरीबन 4 वार्डों के पार्षद मोहल्लेवासियों के साथ निगम कार्यालय पहुंचे और निगम में ताला जड़ दिया।ताला जड़ने के बाद पार्षदों ने निगम परिसर में ही मटका फोड़ कर विरोध जताया और धरने पर बैठ निगम प्रशासन मुर्दाबाद,विधायक प्रकाश नायक मुर्दाबाद,महापौर जानकी काटजू मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रदर्शन करने लगे।धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सीएसपी दीपक मिश्रा, टीआई शनिप रात्रे भी दल बल के साथ निगम कार्यालय पहुंच गए।नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पूनम पटेल सोलंकी,पूर्व पार्षद कौशलेश मिश्रा, दिवेश सोलंकी,पार्षद पति मुक्तिनाथ बबुआ,पार्षद राघवन सिंह,पार्षद अशोक यादव,कांग्रेस पार्षद विनोद महेश,शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन, आम आदमी पार्टी के पिंटू सिंह,प्रवीण दिवेदी, रामजाने भारद्वाज,खालिक अहमद सहित सैकड़ों लोगों ने आज वहां प्रदर्शन किया।

क्या है मामला…

दरअसल अमृत मिशन कनेक्शन लगाने के दौरान यह कहा गया था की हर वार्ड में चौबीसों घण्टे पानी आपूर्ति की जाएगी।लेकिन शहर के एक दो वार्डों को छोड़ दिया जाए तो बाकी किसी भी वार्ड में पानी की सप्लाई निगम द्वारा सही तरीके से नही की जा रही है।शहर के ज्यादातर वार्डों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।बता दें की अमृत मिशन के लिए वार्डों में पहले से लगे बोर को भी बिना किसी प्लानिंग के उखाड़ दिया गया है।और आज जब सरकार की अमृत मिशन योजना शहर में फ्लॉप हो गई है।तब निगम के पास पानी सप्लाई के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।

आयुक्त के आश्वासन के बाद खुला निगम का ताला…

जब निगम आयुक्त प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे तो वहां का माहौल जरूर गरमा गया लेकिन आयुक्त ने सभी पार्षदों को आश्वस्त किया की आज शाम से दोनो ही टाइम दो दो घंटे पानी दिया जाएगा और जहां से बोर निकाल दिया गया है। वहां तत्काल नए बोर लगाने की व्यवस्था की जाएगी तब जाकर पार्षदों ने निगम के पट खोले।

पार्षद पति मुक्तिनाथ ने किया निगम परिसर में स्नान…

वार्ड नं 30 की पार्षद रिमझिम मुक्तिनाथ के पति और दो बार पार्षद रहे मुक्तिनाथ बबुआ ने अपने वार्ड के तीन बच्चों के साथ मिलकर निगम परिसर में ही बिसलरी की बोतल से स्नान किया और अपना विरोध जताया..

महापौर कर रही है मीडिया को गुमराह…

मुक्तिनाथ बबुआ ने महापौर द्वारा मीडिया में दिए गए बयान को लेकर कहा है की महापौर मीडिया को गुमराह कर रही है।जिस लेटर की बात जानकी काटजू कर रही है।वह लेटर उस बखत का है जब शहर में अमृत मिशन के कनेक्शन लगाए जा रहे थे।इस दौरान सभी पार्षदों से सहमति पत्र लिया गया था की उनके वार्ड में अमृत मिशन कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है और अब उसमे पानी आने लगा है।जबकि अभी समस्या यह है की शहर सरकार चौबीस घंटे पानी उपलब्ध कराने की बात कहने

के बाद किसी भी वार्ड में आधा घंटा भी पानी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।और मेरे वार्ड में तो बीते 10 दिनों से पानी ही सुचारू रूप से नही आ रहा है।कल शाम और आज सुबह तो पानी ही नहीं आया है।महापौर अपनी एसी गाड़ी से उतरकर अपने एसी चेंबर में बैठ कर मीडिया में झूठा बयान देकर जनता को गुमराह कर रही है।जबकि शहर में जब पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है तब उन्हें सड़कों पर उतरकर हर वार्ड में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लेना चाहिए और जो समस्या है उसका निराकरण करना चाहिए।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING