Uncategorized

सिटिंग एमएलए प्रकाश की टिकट पर चल सकती है आलाकमान की कैंची….सुषमा सहित विभाष , वासुदेव और जयंत के नाम पर पार्टी कर सकती है विचार…

रायगढ़। विधानसभा चुनाव 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है जिसके साथ ही रायगढ़ विधानसभा में कांग्रेस भाजपा दोनों का सियासी समीकरण हर गुजरते दिन के साथ बदलता नजर आ रहा है , जहां पहले लग रहा था कि कांग्रेस से बतौर प्रत्याशी सिटिंग विधायक प्रकाश नायक एकमात्र दावेदार हैं लेकिन बीते कुछ महीनों में कांग्रेस की स्थानीय राजनीति में आए उतार चढ़ाव ने सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल कर रख दिया है जिससे अब लगने लगा है कि सिटिंग एमएलए प्रकाश नायक की टिकट पर भी आलाकमान कैंची चला सकती है जिसकी चर्चा अब स्थानीय स्तर पर होने भी लगी है।

कांग्रेस की राजनीति पर नजर रखने वाले स्थानीय राजनीतिक समीक्षकों की मानें तो बीते कुछ महीनों में ऐसे कई घटनाक्रम सामने आए हैं जहां स्थानीय विधायक की कार्यशैली और रवैए को लेकर सूबे के मुखिया और आलाकमान असंतुष्ट दिखाई दिए हैं जिसके बाद अब उनकी टिकट को पूर्ण सुरक्षित मान लेना सही नहीं होगा, वैसे भी हाल के कुछ महीनों में रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कई चेहरे बड़ी तेजी से उभरकर सामने आए हैं जिसमें युवा तुर्क विभाष सिंह ठाकुर , पूर्व जिला पंचायत सदस्य वासुदेव यादव , अनिल अग्रवाल , निगम सभापति जयंत ठेठवार सहित वर्तमान विधायक प्रकाश नायक की धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा नायक का नाम शामिल है।

इसमें विभाष सिंह ठाकुर की सक्रियता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नजदीकी के चर्चे सबसे अधिक है वैसे भी इसी माह के पहले सप्ताह में रायगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव और वृहद केलो आरती के दौरान विभाष सिंह जिस तरह पूरे कार्यक्रम के दौरान हाइलाइटेड रहें , उसकी अनदेखी नहीं की जा सकती हैं वैसे भी विभाष ठाकुर की भूपेश बघेल सरकार और उनके कई प्रमुख मंत्रियों से करीबी संबंध है जो उनकी दावेदारी का मजबूत पक्ष हो सकता हैं।

वहीं श्रीमति सुषमा प्रकाश नायक का नाम भी अभी काफी चर्चा में है जिसे लेकर सियासी समीक्षक इसे विधायक प्रकाश नायक की सियासी चाल बता रहे हैं कि अगर किसी भी वजह से आलाकमान उनका नाम काटती हैं तो उनकी धर्मपत्नी की दावेदारी को गंभीरता से लें, वैसे बीते कुछ महीनों में विधायक प्रकाश नायक की कार्यशैली को लेकर जनता के साथ साथ उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में असंतोष साफ देखा जा सकता हैं शहर सरकार और पार्टी के कई पार्षदों से उनकी अनबन की खबरे भी लगातार सुर्खियों में रही है जो उनकी टिकट की गारंटी को काफी हद तक कम करती हैं , ऐसे में श्रीमति सुषमा प्रकाश एक बेहतर विकल्प हो सकती है क्योंकि उनकी सामाजिक , सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में बराबर सक्रियता शुरू से हो रही है वही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी उनके अच्छे तालमेल की भी बात अक्सर सुनने को मिलती हैं।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व जिला पंचायत सदस्य और प्रदेश कांग्रेस सचिव वासुदेव यादव की भी जमीनी सक्रियता पूरे रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है, अंचल में वासुदेव यादव का नाम पहले से ही एक सफल युवा नेता के रूप में स्थापित है वहीं पुसौर और सरिया मंडल में उनकी नियमित सक्रियता और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात का सिलसिला पिछले साल भर से काफी बढ़ गया है। वैसे वासुदेव यादव की रायगढ़ शहर की राजनीति में खासी पकड़ है उनके पास युवा और कर्मठ कार्यकर्ताओं की लंबी चौड़ी टीम है जो जमीनी स्तर पर अपने टीम वर्क से परिणाम को उनके पक्ष में करने का माद्दा रखती हैं ऐसे ही श्री यादव भी आसन्न विधानसभा चुनाव के लिहाज से एक मज़बूत दावेदार हो सकते हैं।

निगम की राजनीति में तीन दशकों से अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस नेता व निगम सभापति जयंत ठेठवार का नाम भी हालिया दिनों में काफी तेजी से ऊपर आया है , निगम की राजनीति में अपनी शानदार छठवी पारी खेल रहे जयंत ठेठवार को उनके समर्थक जहां निगम की राजनीति का चाणक्य मानते है और वर्तमान में भी शहर सरकार के आधे दर्जन से अधिक पार्षद सीधे तौर से उनके प्रगाढ़ संबंध की भी बात सर्वविदित है।
वहीं रामनवमी शोभायात्रा में प्रमुख चेहरा होने के साथ साथ शहर के सर्वसमाज में एक स्वीकार्य चेहरा , शहरी राजनीति में वोट मैनेजमेंट के माहिर खिलाड़ी और निगम के अनुभवी वरिष्ठ नेता होने के नाते जयंत की दावेदारी को भी पार्टी गंभीरता से ले सकती हैं।

बहरहाल विधायक प्रकाश नायक की टिकट कटने की स्थिति में कांग्रेस आलाकमान के पास और भी बेहतर विकल्प मौजूद हैं।लेकिन देखने वाली बात ये होगी की अंतिम और महत्वपूर्ण सर्वे में प्रकाश नायक का रिपोर्ट कार्ड क्या कहता है।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING