
रायगढ़:- हिंदू जागरण मंच रायगढ़ के द्वारा आज दिनांक 19 फरवरी 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा रायगढ़ नगर में निकाली गई जिसमें हिंदू जागरण मंच रायगढ़ के द्वारा शिवाजी महाराज की शोभा यात्रा नटवर स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर सुभाष चौक अग्रसेन चौक , गौरी शंकर मंदिर पुत्री शाला रोड से थाना सिटी

कोतवाली होते हुए हंडी चौक ,सतीगुड़ी चौक में स्थित शिव मंदिर मैं समापन हुआ तत्पश्चात भगवान शिवजी का पूजन किया गया । शोभा यात्रा की समाप्ति के पश्चात चांदनी चौक में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन एवं भारत माता की आरती किया गया पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू जागरण मंच के संयोजक सुरेंद्र पाल सिंह सह संयोजक सुनील कुमार शर्मा अधिवक्ता सह संयोजक वंदना केशरवानी एवं मराठी समाज से अरुण कातोरे, गगन कतोरे बाबा तिरोले,

दिलीप मोड़क, विकास कुमार, विकास जाधव, अग्र समाज से विकास केड़िया, सिक्ख समाज से तरणजीत भाटिया एवं रविंदर भाटिया,ब्राम्हण समाज से नीरज तिवारी,महिलाओं में प्रमुख रूप से शिला तिवारी, शोभा शर्मा, लक्ष्मी श्रीवास, नीलू निषाद मेंहरुन निशा,मीनाक्षी मेहर, पिंकी पांडेय, तथा युवा वर्ग से रत्थु गुप्ता , प्रदीप श्रृंगी, बबलू सारथी, बबलू महंत , अंकुर

गोरख,उमेश निषाद ,बिट्टू चौहान शोभा यात्रा में शामिल हुए। अग्र समाज के आशीष अग्रवाल (बर्तन गोदाम) के द्वारा शोभा यात्रा में पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया तथा अमित गोयल (दीपक मेडिकल) के द्वारा शोभा यात्रा में पेय जल की व्यवस्था की गई। नगर में के जगह शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया वही शोभा यात्रा के दौरान नगरवासियों के द्वारा शिवाजी की आरती की गई।। पूरे रायगढ़ नगर में इस शोभा यात्रा की काफी प्रसंशा की गई।।

