
रायगढ़-:बहुचर्चित मयंक मित्तल आत्महत्या मामले में जेल में निरुध सभी आरोपियों को आज हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने करण अग्रवाल सहित सभी आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली है। करण की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर भादुड़ी ने पैरवी की है।
मयंक के आत्महत्या कर लेने के बाद पुलिस ने करण,धर्मेंद्र,मो अफ़जल और शाहबाज को गिरफ्तार किया था।जिसके बाद से सभी आरोपी जेल में थे।





