
रायगढ़ : तीन दिन पूर्व देर रात शहर के बीचों बीच संजय कॉम्प्लेक्स सब्जी मंडी परिसर में स्थित छैंया भुइंया होटल में खाने के ऑर्डर को लेकर उत्पात और तोड़फोड़ मचाने के मामले को कोतवाली थाने के तेज तर्रार टीआई मनीष नागर ने काफी संजीदगी से लिया था क्यूंकि मामला सीधे तौर पर शहर की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से काफी संवेदनशील था जिस पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शहर के दो आदतन बदमाश सहित एक अन्य आरोपी युवक को कल देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था जिन्हें आज न्यायालय ने विधिवत पेश किया गया जहां विद्वान न्यायधीश ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पकड़े गए सभी तीन आरोपियों को आज जेल दाखिल करा दिया है।
पकड़े गए आरोपीगण
- अमित यादव
- मनोज शिकारी
- अविनाश चौहान
बता दें कि आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक युवक स्थानीय भाजपा से भी जुड़ा हुआ है जिसकी गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद भाजपा के एकाध बड़े नेता द्वारा थाने परिसर में काफी हो हल्ला मचाए जाने की भी ख़बर है हालांकि कोतवाली टीआई ने तमाम राजनीतिक दबाव की परवाह किए बिना मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ न सिर्फ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर त्वरित गिरफ्तारी की गई बल्कि सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो कोतवाली पुलिस इस बार इन आदतन बदमाशो की पुरानी कुंडली भी खोलने का मन बना चुकी है ताकि शहर की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके इन बदमाशों का नाम पुलिस की गुंडालिस्ट में जोड़ा जा सकें।
बहरहाल इस मामले में जिस अंदाज में कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है उससे यह बात भी प्रमाणित हो जाती हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्यूं रायगढ़ कोतवाली थाने को हाल ही में पुरुष्कृत किया ह।





