
रायगढ़ : लंबे अर्से से शहर की आबोहवा के जानी दुश्मन बन बैठे कुछ निगरानीशुदा बदमाश लगातार शहर का माहौल खराब कर रहे हैं। हर त्योहार के पहले नगर में कोई न कोई बड़ी वारदात को ये अंजाम जरूर देते हैं। हौसले इनके इसलिए भी बुलंद हैं,क्योंकि इन्हें सत्ता से जुड़े और सत्ता से बाहर बैठी पार्टी के तथाकथित नेताओं का शह मिला हुआ है।

बता दें की आज ऐसे ही दो निगरानीशुदा बदमाश अमित यादव और कपिल सोलंकी उर्फ दद्दा पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है, वो भी ऐसे बखत जब दोनो ही खतरनाक गुंडे किसी बंबइया फिल्म की तर्ज पर एक दूसरे की जान लेने के लिए नटवर स्कूल के पास खुली तलवार लिए पहुंच गए थे।इससे पहले की दोनों एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर पाते।कोतवाल मनीष नागर अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए।पुलिस को सामने देखकर दोनों ही बदमाश वहां से भागने लगे,लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और हवालात के पीछे पहुंचा दिया।इस मामले को लेकर टी आई मनीष नागर ने केलोभूमि को बताया की शहर में अशांति फैलाने वालों को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। अमित यादव और कपिल सोलंकी दोनों ही कुख्यात बदमाश हैं। अमित यादव पर दो दिन पहले ही संजय कांप्लेक्स में होटल छैया भुइंया के कर्मचारी को आधी रात को तलवार से जान से मारने की धमकी देने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर किया गया हैं। वहीं एक दूसरे मामले में अमित यादव एक जन्मदिन सेलिब्रेशन के दौरान अपने साथियों के साथ खुली जीप में तलवार लहराकर शहर में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था। इसी तरह उसके खिलाफ और भी शिकायतें हैं। फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों पर संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।





