
रायगढ़…व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते अपने ही बड़े भाई के खून का प्यासा हो गया है रिटायर्ड फौजी बीते एक साल में अपने ही बड़े भाई,भाभी और उनके बच्चों को मौत के घाट उतार देने की कई मर्तबा धमकी दे चुका है।पीड़ित राजनाथ यादव ने बताया की उनका ही छोटा भाई रविंद्र यादव,अपने रिश्तेदार अनिल यादव और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बार बार उनसे विवाद करता है और अपने लायसेंसी पिस्तौल से पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देता है।बीते 16 सितंबर को भी रविंद्र यादव,अनिल यादव,मुकुंद यादव और सुरेश यादव ने उनके और उनके स्टाफ के साथ विवाद किया।जिस पर रायगढ़ कोतवाली और छाल थाना में चारों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया है। 16 सितंबर की रात तकरीबन 11 बजे चारों

आरोपितों ने छाल में रह रहे ट्रांसपोर्टर राजनाथ यादव के रिश्तेदारों और उनके स्टॉफ के क्वार्टर में जाकर उनके साथ मारपीट किया।घटना के बाद रविंद्र यादव,अनिल यादव,मुकुंद यादव,सुरेश यादव रायगढ़ आ गए और अटल आवास कोतरा रोड में रह रहे बड़े भाई राजनाथ यादव के घर पहुंच गए और वहां भी चारों ने जमकर उत्पात मचाया,शराब के नशे में चूर चारों आरोपियों ने राजनाथ यादव के साले के साथ मारपीट करते हुए,राजनाथ को पिस्तौल से मारने की धमकी भी दिए,आधी रात को कालोनी में दहशतगर्दी मचाने के दौरान जब पुलिस वहां पहुंची तो सभी लोग कार में बैठकर वहां से फरार हो गए। हालाकि इस दौरान पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें सीसीटीवी और मोबाइल में रिकार्ड हो गई। बहरहाल दोनो ही मामले में छाल और कोतवाली में रविंद्र,अनिल,मुकुंद और सुरेश यादव के खिलाफ भादवि की धारा 506,323,294,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।






