
खरसिया/रायगढ़…बीते 14अगस्त से डभरा क्षेत्र से लापता युवती पूनम सिदार की लाश खरसिया क्षेत्र के पलगड़ा घाटी के नीचे साजापाली रोड गांडापाली के जंगल में मिली है।बताया जा रहा है की मृतिका बेमेतरा सत्र न्यायालय में प्युन के पद पर कार्यरत थी।आशंका वयक्त की जा रही है की,सुखदा गांव के शंकर केंवट ने उसकी हत्या कर लाश जंगल में फेंक दिया है। बहरहाल मामले का पर्दाफाश पुलिस की तफ्तीश के बाद ही हो पाएगा।





