
रायगढ़ 9 अगस्त : नगर की प्रतिष्ठित फर्म मनोहर लाल बैजनाथ राजमहल होटल परिवार के सदस्य बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश बेरीवाल जी का आज सुबह 7:30 बजे आकस्मिक हृदयाघात से दुखद निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे। वे अपने पीछे 2 पुत्र तरुण बेरीवाल (लाइट हाउस),अरुण बेरीवाल (डिस्ट्रिक्ट जज राजस्थान) और दो पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए।उनकी अंतिम यात्रा कल 10 अगस्त बुधवार सुबह 9:00 बजे जिंदल रोड स्थित कृष्ण कुंज हुंडई शोरूम के सामने से कायाघाट स्थित मुक्तिधाम के लिए निकाली जावेगी।वहाँ उनका अंतिम संस्कार होगा। ओम प्रकाश बेरीवाल जी के आकस्मिक निधन से पूरे अग्र समाज और बार एसोसिएशन में शोक व्याप्त है..

