
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश अनुसार शालाओं में सुरक्षा को लेकर शिक्षकों को जागरूक करने हेतु मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिनांक 4/07/22 से 05/07/22 तक पुराना संकुल भवन भगोरा में

संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में संभावित खतरों से निपटने हेतु पूर्व तैयारी रखने के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया। मास्टर ट्रेनर के रूप में श्रीमती दीपा चौहान (व्याख्याता जीव विज्ञान) व सुशील चौहान, सी ए सी, तिलगा द्वारा विषय की गहनता के साथ प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण का संयोजन सीपी घृतलहरे विकासखंड रायगढ़ व कुशल निर्देश मनोज अग्रवाल जी बी आर सी सी रायगढ़ द्वारा दिया गया आशा के साथ ही प्रशिक्षण का लाभ बच्चों को मिले प्रशिक्षण संपन्न विधिवत किया गया।

