
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने उदयपुर में हुई, व्यापारी की जघन्य हत्या पर दुःख जताते हुए घटना की निन्दा की और कहा कि रायगढ़ चेम्बर के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों का मत है कि इस घटना के विरोध में किए गए बंद के अह्वान को समर्थन दिया जाना आवश्यक है। क्योंकि किसी भी सभ्य समाज में ऐसे कुकृत्य को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए बंद के अह्वान को रायगढ़ चेम्बर समर्थन देता है और जिले के सभी व्यापारी बंधुओं से अपील करता है कि अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके अपना विरोध दर्ज कराएँ। ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति किसी भी व्यापारी बंधु के साथ न हो। भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है और यहाँ की व्यवस्था का संचालन कानून से होता है और हर अपराध के लिए भारत के कानून में उपचार किया गया है। इसलिए बनाए गये व्यवस्था पर हर किसी को विश्वास करना चाहिए। यदि ऐसे आपराधिक तत्व जो कानून पर विश्वास नहीं करते उनके लिए भारत का सभ्य समाज अपने लोकतांत्रिक विरोध की प्रक्रिया से विरोध प्रकट करेगा। इसलिए सभी व्यापारी बंधुओं से अपील है कि अपने प्रतिष्ठान को बंद करके अपना विरोध दर्ज कराएँ।

