
रायगढ़ / आज 21 जून को विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, यह आठवां योग दिवस रहा। पुष्प लता बाल उद्यान में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में देवेंद्र प्रताप सिंह जी, श्रीमती पूनम सोलंकी उपस्थित रहीं, दोनों ही मुख्य अतिथियों ने योग को अपने जीवन का मुख्य आधार बताया और एक स्वस्थ जीवन के लिए योग करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अभी की इस भागती दौड़ती जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य और शरीर दोनों को ही नजरअंदाज करते हैं और समय से पहले ही

अनेक प्रकार की बीमारियां से ग्रसित होते हैं जिसे सभी लोगों को नियमित रूप से योग करना चाहिए, जहां इस योग से शरीर को काफी हद तक लाभ मिलता है। रोज कम से कम आधा घंटा प्रति व्यक्ति को योगाभ्यास करना चाहिए। श्रीमती पूनम सोलंकी ने इस योग दिवस के उपलक्ष्य में समाज को एक संदेश दिया की, ,करे

योग रहे निरोग, आयोजन में उपस्थित, राजेश शर्मा, श्रवण सिदा र, रघु लाल गुप्ता, चक्रधर पटेल, अमित शर्मा, भुनेश्वर साहू, विशाल वैष्णव, अभिषेक शर्मा, अमित बेहरा, पवन सोनी,बज्र शर्मा,नरेश पटेल,नाज बेगम,शोभा शर्मा,कल्पना यादव, हर्ष साहू, कृष्ण , शरद बेहरा, सचिन सारथी,रजनी गोपाल,अथर्व,दिगपाल यादव सभी गणमान्य व्यक्तियों की इस योग दिवस में उपस्थिति रही।

