
रायगढ़-:बीते दिनों सरिया के कटंग पाली क्षेत्र में हर्ष मिनरल्स में घुसकर दहशतगर्दी मचाने वाले बदमाशों को सरिया पुलिस ने पकड़ तो लिया है।लेकिन सूत्रों की अगर माने तो पुलिस अब भी इस पूरे मुआमले की सच्चाई से कोसों दूर है।
दरअसल..इस वारदात के आरोपियों के पकड़े जाने के बाद स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया और कुछेक प्रिंट मीडिया पर लगातार मामले में “सुपारी थ्रेटनिंग अथवा किलिंग” को लेकर पोस्ट और खबरें प्रसारित हो रहें थी कि पकड़े गए आरोपी वारदात को अंजाम देने से पूर्व किसी स्थानीय क्रशर संचालक के संपर्क में थे जिसके बाद मीडिया इनपुट से मिली जानकारी के मुताबिक़ अब यह ख़बर भी सामने आ रही है कि रायगढ़ पुलिस द्वारा भी जब उक्त क्रशर संचालक के जब्ती बनाए मोबाइल के कॉल डिटेल्स की जांच की गई है तो उसमें भी आरोपियों के एक उक्त क्रेशर व्यवसायी से लगातार बात की पुष्टि भी हुई है।
हालांकि इस मामले में सरिया पुलिस ने उस तथाकथित क्रेशर व्यवसायी को पूछताछ के लिए रात भर थाने में रखा भी था।लेकिन सुबह उसे छोड़ दिया गया, किंतु बताया जा रहा है कि उस क्रेशर व्यवसायी का मोबाइल पुलिस ने अब तक अपने पास रखा हुआ है। वहीं पुलिस की पूछताछ के बाद से वो क्रशर व्यवसायी रायगढ़ से फरार बताया जा रहा है।
अगर सूत्रों की माने तो इस तथाकथित व्यवसायी के कॉल और व्हाट्सएप की जांच के बाद यह भी पता चला है कि घटना से पहले यह व्यवसायी पकड़े गए आरोपियों के संपर्क में था लेकिन अपने ऊंचे स्थानीय राजनीतिक पहुंच की वजह से फ़िलहाल ये अभी तक कानून के शिकंजे से बाहर है।
बहरहाल जिले में ऐसा पहली मर्तबा हुआ है। जब क्रेशर के व्यवसाय में अपना रुतबा कायम रखने के लिए किसी ने दहशतगर्दी मचाने के लिए बाहर के गुंडों को सुपारी देकर बुलाया है। अब देखना यह है कि बीते एक वर्ष पहले तक बड़े और पेचीदे मामलों को दिलेरी से सुलझाने वाली रायगढ़ पुलिस इस मामले में सुपारी देने वाले तथाकथित क्रेशर व्यवसायी के राजनीतिक कवच को तोड़कर उसकी कारस्तानी को उजागर कर पाती है या नही…?





