
रायपुर, । इस बार, विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने संदेश में पर्यावणीय विकास के साथ विश्व की पुनर्कल्पना करने, पुनर्निर्माण और पुनर्स्थापित करने का किया आह्वान।
जे.एस.पी. की रायपुर मशीनरी डिवीजन में प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने कटहल, जामुन और आम का पौधरोपण कर पर्यावरण चेतना का संदेश दिया

जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपी) के चेयरमैन नवीन जिन्दल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर सम्पूर्ण विश्व को हरित क्रांति से संवारने का आह्वान किया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वातावरण विरासत में देने के लिए हमें अपने सपनों के विश्व की पुनर्कल्पना, पुनर्निर्माण और उसे पुनर्स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर आज जेएसपी मशीनरी डिवीजन में श्री निलेश शाह, प्लांट प्रमुख ने पौध रोपण कर जागरुकता को प्रभावशाली बनाए रखने का अनुरोध किया
प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन जी द्वारा कटहल, जामुन और आम के पौधे लगा कर वैश्विक पर्यावरणीय जागरूकता पर चेतना का सन्देश दिया।
इस अवसर पर रायपुर मशीनरी डिविजन से प्लांट हेड निलेश शाह, कार्मिक प्रमुख सूर्योदय दुबे जी, उद्यानिकी प्रमुख प्रशांत कुमार साहू सहित गणमान्य एवं चैतन्य कर्मी उपस्थित रहे।

