
रायगढ़ / 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अगवाई में फलदार वृक्ष लगाए गए, ग्राम सुर्री चंद्रपुर रोड में जामुन, आम, अमरूद आदि के पौधे लगाया गया। दिनों दिन पेड़ों की कटाई से जहां संकट गहराता जा रहा है वही अधिक से अधिक पेड़ लगाने से यह समस्याएं दूर

होगी। हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए चाहे कोई भी पेड़ हो। मानव जीवन के लिए वृक्षों की अत्यधिक जरूरी है। इसी कड़ी को जोड़ते हुए अध्यक्ष श्री अजय बेरीवाल ने पौधारोपण करना जरूरी बताया है। फलदार पौधे लगाने से जहां वह फल ही नहीं देते बल्कि एक विशाल वृक्ष के रूप में भी तैयार होते हैं। जिससे आते जाते राहगीरों को भी गर्मी में काफी हद तक राहत मिलती है। जहां अजय बेरीवाल ने पौधा लगाकर एक अच्छा संदेश दिया समाज को वहीं दूसरी ओर उनके कमेटी मेंबर भी उनके साथ उपस्थित रहे, उमेश थवाईत सचिव,संजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष,
पुरुषोत्तम अग्रवाल, नीरज गुप्ता,
नयन अग्रवाल, सभी गणमान्य नागरिकों की गरिमा मय उपस्थित रहे।

