
रायगढ़ / आदिम जाति पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक एवम स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के रायगढ़ आगमन पर शहर के अल्पसंख्यक वर्ग ने मुलाकात कर सार्वजनिक हितो को लेकर पत्र के माध्यम से अपनी मांग रखी जिस पर मंत्री जी ने जल्द पूरा करने आश्वासन दिया।प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजीम के नेतृत्व में जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हाजी मुबासिर हुसैन ने सर्किट हाउस में आदिम जाति पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक एवम स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम से मुलाकात कर जिले में चल रहे मदरसे के अनुदान एवं जूटमिल कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार तथा विस्तार के संबध में पत्र देते हुए विस्तृत चर्चा की, वही ईसाई समाज के फादर रूमनुस एक्का ने ईसाई समाज के कब्रिस्तान में कंटीला वाइब्रेट फिनिशिंग तार का घेराव(सामुदायिक मनोभावना)के समस्याओं के संबध में अवगत कराया,जिस पर प्रभारी मंत्री ने अल्पसंख्यक वर्गों को उनके समस्याओं के निराकरण जल्द से जल्द करने आश्वस्त किया,मुलाकात करने दौरान मुख्य रूप से अल्पसंख्यक आयोग कल्याण समिति के अशासकीय सदस्य आजाद अली उमेश तिर्की, मंजीत सिंह सुषमा खलको बी एस नागेश अमृत कुजूर सुरेन्द तिग्गा,विवेक तिर्की अनूप बरपा कारतूस लकड़ा उपस्थित थे l

