
रायगढ़।जिले के बरमकेला स्थित ग्राम नावापाली में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुँचकर धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया एवं सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने दिवंगत पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि दी।गुरुवार शाम को यहाँ दोनों विधायक ने स्व.डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके द्वारा समाज व पार्टी हित में किये गए कार्यों व योगदानों को याद किया।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ग्राम नावापाली में आयोजित पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक के वार्षिक श्राद्ध व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के अलावा अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि,कांग्रेस नेता,कार्यकर्ता,राजनैतिक,सामाजिक,व विभिन्न संगठनों के लोग हजारों की संख्या में शामिल हुए।पूरे दिन यहाँ अपने प्रिय नेता स्व.डॉ.नायक को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की लाइनें लगी हुई थी।शाम करीब 6 बजे सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े

ग्राम नावापाली पहुँची जहाँ उन्होंने स्व.डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।उन्होंने इस मौके पर कहा कि स्व.डॉ.शक्राजीत नायक बहुत ही अनुभवी व जुझारू नेता थे।आमजनता की समस्याओं को पूरे गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण किये जाने को लेकर उनकी अलग पहचान थी।वें हमारे मार्गदर्शक है उनके मार्गदर्शन में हमें सफलता मिली है।आज वें भले ही हमारे बीच नही है पर उनका आशीर्वाद आज भी हमारे साथ है।इसी कड़ी में देर शाम धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया का नावापाली आगमन हुआ जहाँ उन्होंने डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री स्व.डॉ.शक्राजीत नायक बेहद शिक्षित, अनुभवी व कुशल राजनीतिज्ञ थे।वें मेरे पिताश्री पूर्व मंत्री स्व.चनेशराम राठिया के करीबी थे और उनका हमेशा मुझे मार्गदर्शन व आशीर्वाद मिला है।आज इस मौके पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
इनका रहा योगदान
बरमकेला के ग्राम नावापाली में आयोजित दिवंगत पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक के वार्षिक श्राद्ध व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नावापाली से साहेबराम राणा,लिंगराज पंडा,उमेश पटेल,सोनू चौहान,किशन सिदार,धनीराम पटेल,अविनाश साहू,संपत यादव,व ठाकुरदास महंत सहित समस्त स्टॉफगण का योगदान रहा।





