
जरूरत के अनुसार नगर के अन्य स्थानों पर भी उपलब्ध कराया जाएगा वाटर कूलर – सुशील रामदास
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा लगाए जाने वाले वाटर कूलरों का विधायक प्रकाश नायक ने अग्रोहा भवन में एक भव्य कार्यक्रम में लोकार्पण किया। उक्त कार्यक्रम में प्रकाश नायक ने चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों और सदस्यों का, इस पुनीत कार्य के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा नगर में लगाए जाने वाले 11 वाटर कूलरों का लोकार्पण स्थानीय अग्रोहा भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रकाश नायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पानी पिलवाना एक बहुत ही पुनीत कार्य है। उन्होंने एक पुरानी याद को साझा करते हुए कहा कि जब किसी प्यासे को पानी पिलवाने का अवसर होता, तो माँ कहती थी कि तुम अपने हाथ से उन्हें पानी दो। मेरी माता जी

कहती हैं कि प्यासे को पानी पिलवाना अपने आप में एक बहुत पुनीत कार्य है। यही कारण है कि रायगढ़ चेम्बर द्वारा किया गया यह कार्य मुक्त कंठ से प्रशंसा योग्य है और इसके लिए चेम्बर के जिले भर के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को ढेरों बधाईयाँ प्रेषित करता हूँ। उक्त कार्यक्रम के आरम्भ में मंच संचालक तनय जैन ने अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया। उसके पश्चात् मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास, प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल,राजेश अग्रवाल पूर्व चौम्बर मंत्री, पवन मित्तल (घरघोड़ा), मनीष अग्रवाल (लैलूंगा), मुकेश मित्तल खरसिया, अजय रतेरिया, मनोज बेरीवाल, अशोक जैन, सुरेश अग्रवाल (बट्टीमार), रवि अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप श्रृंगी, संजय अग्रवाल, अशोक मित्तल, अमित गर्ग, रवि निगानिया, मोहित अग्रवाल, संजय जिंदल, संतोष अग्रवाल, रितेश शर्मा सहित नगर के

गणमान्य व्यापारी बंधुओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत की। तत्पश्चात् स्वागत भाषण में चेम्बर के पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि दानवीर सेठ किरोड़ीमल की नगरी रायगढ़ में हमारी पीढ़ी ने बचपन से ही गर्मियों में जगह-जगह पानी प्याऊ संचालित होते हुए देखे हैं। समय के साथ साधन भी बदले हैं, और अब प्याऊ की जगह वाटर कूलर ने ले ली है। भीषण गर्मी में जहां तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुच रहा है, लोगों को ठंडे पानी की बहुत आवश्यकता है। उसके बाद मुकेश मित्तल (चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष खरसिया) ने सभा को संबोधित किया। तत्पश्चात् लैलूंगा के चेम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए चेम्बर द्वारा व्यापार में नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कार्यक्रम संचालित करने का सुझाव दिया। उसके पश्चात् चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी होने के साथ-साथ हम समाज के अभिन्न अंग भी हैं।

इसलिए समाज के प्रति अपनी दायित्वों का स्व ज्ञान हमें पूर्णतः है। यही कारण है कि चेम्बर के माध्यम से हमने आज 11 वाटर कूलर लगवाया है। साथ ही नगर में और कहीं भी आवश्यकता हो, तो एक फोन पर वहां वाटर कूलर लगवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त इसका मेंटेनेंस भी हमारे द्वारा कराया जाता रहेगा। ताकि वर्ष भर लोगों को शीतल जल प्राप्त होता रहे। इस अवसर पर व्यापारी बंधुओं से मेरा आग्रह है कि हम देश के अर्थ व्यवस्था को संचालित करने वाले लोग हैं। इसलिए हमारे सामाजिक, व्यवहारिक और व्यापारिक हितों के रक्षा के लिए बनी यह संस्था से अधिक से अधिक व्यापारी बंधु जुड़ें। बस मैं यही कहूँगा कि एकता में ही समस्याओं के निराकरण का गुर छुपा होता है। उसके पश्चात् कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चेम्बर के प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल ने नगर के पत्रकारों, समाजसेवियों और गणमान्य जन का धन्यवाद और आभार ज्ञापन किया।

वाटर कूलर दानदाताओं का भी किया गया धन्यवाद ज्ञापन
स्वागत भाषण में राजेश अग्रवाल ने वाटर कूलर दानदाताओं का नाम बताते हुए कहा कि सुशील रामदास अग्रवाल, नारनोलिया परिवार रायगढ़, मनोज अग्रवाल एण्ड कम्पनी, अनिल अग्रवाल (एयरटेल), प्रहलाद राय अग्रवाल (राउरकेला), पूरणमल अग्रवाल (राउरकेला), संजय अग्रवाल (के.पी.), राजकुमार अग्रवाल (गोड़म), सोनू अग्रवाल (गोड़म), मुकेश अग्रवाल (भगवती), रोमी अग्रवाल (पार्क एवेन्यू) आदि ने वाटर कूलर दिया है, जिनका चेम्बर की ओर से मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। ज्ञात हो कि प्रहलाद राय अग्रवाल (राउरकेला), पूरणमल अग्रवाल (राउरकेला) सुशील रामदास के सगे चाचा हैं।





