
रायगढ़।विधायक प्रकाश नायक ने शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय के पिता श्री लेखक व साहित्यकार श्री शिवकुमार पांडेय का हाल चाल जानने उनके बैकुंठपुर स्थित निवास स्थल पहुँचे।यहाँ साहित्यकार श्री पांडेय का कुशलक्षेम जाना और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
विधायक प्रकाश नायक को आज उनके समर्थकों के माध्यम में जैसे ही पता चला कि शहर के लेखक व साहित्यकार श्री शिव कुमार पांडेय की तबियत ठीक नहीं
है,यह खबर मिलते ही वें दोपहर में उनके बैकुंठपुर स्थित निवास
पहुँचे।यहाँ उन्होंने श्री पांडेय के सुपुत्र पूर्व सरपंच सुनील पांडेय व
सतीश पांडेय से मिलकर उनके पिता जी की तबियत के बारे में जानकारी ली।इस दौरान विधायक ने भगवान से उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।मौक़े पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,एल्डरमैन राजेंद्रकुमार पांडेय,वसीमखान,पार्षद आरिफ हुसैन,व जिला कांग्रेस के महामंत्री किरण





