
रायगढ़ / दिव्य शक्ति संस्था द्वारा 12 युवतियों का समूह बना कर जूटमिल, बझिनपाली मोहल्ले
में बीते 7 मार्च से ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग दिया जा रहा था। जिसमें प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा लड़कियों को सिखाया जा रहा था। काफी उत्साह के साथ लड़कियां भी पार्लर की ट्रेनिंग बड़ी अच्छी तरीके से ले रही थी। वहीं युवतियों ने डेढ़ से दो महीने में ही कोर्स को कंप्लीट कर लिया। जिसमें, थेडिग, मसाज, ब्लीच,वैक्सीन, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइल, फुल मेकअप, ब्राइडल मेकअप, आदि

सिखाया गया।और 8 मई को इसका समापन किया गया। दिव्य शक्ति द्वारा लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए इस प्रकार की अनेक कार्य लगातार किए जा रहे है। ताकि वह अपना खुद का व्यवसाय कर सके। अपने पैरों पर खड़े हो सके घर का भी सहयोग कर सकें। संस्था द्वारा समापन के दिन सभी युवतियों को प्रमाण पत्र दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। प्रमाण पत्र पाकर सभी बालिकाओं के चेहरे में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था।

वहीं दिव्य शक्ति संस्था की अध्यक्षा ने बताया की उनकी संस्था की ओर से लगातार ही इस प्रकार की कार्य किए जा रहे हैं छोटे बड़े स्तर पर अनेकों जगहों पर चल रहा है।
जिसमें प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं।
केक बनाना, लड़को को कार मोटर ड्राइविंग सिखाया जा रहा है।तथा वहीं लड़कियों को स्कूटी भी सिखाया जा रहा है,समापन के दिन दिव्य शक्ति संस्था के सभी सम्मानीय सदस्यगण की गरिमामय उपस्थिति रही।





