Uncategorized

जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का विभागवार करें शीघ्र निराकरण-कलेक्टर भीम सिंह



रायगढ़, / कलेक्टर भीम सिंह ने आज वीडियो कान्फे्रेसिंग के माध्यम से समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों की जल्द छटनी करते हुए उक्त आवेदनों को संबंधित विभागों में भेजकर त्वरित निराकरण करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों की गहन अध्ययन कर समस्याओं का स्थायी समाधान करें। जिसे संबंधित व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
कलेक्टर सिंह ने गोधन न्याय योजना के संबंध में चर्चा करते हुए गौठान संचालन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गोबर भुगतान की राशि अविलंब शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने जिले के गौठानों में गोधन न्याय योजना के संचालन के साथ ही फॉरेस्ट गौठानों में भी गोधन न्याय योजना शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक गौठानों में मल्टी एक्टीविटी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए गौठानों की मूलभूत समस्याओं को संबंधित विभाग द्वारा त्वरित निराकरण करें। जिससे गौठानों में आय मूलक मल्टी एक्टीविटी सुचारू रूप से संचालित हो। जिन पंचायतों में स्थान की अनुपलब्धता के कारण गौैठान प्रारंभ नहीं किया जा सकता उनका लिस्ट बनाकर पुन: निरीक्षण करें। कलेक्टर सिंह ने गौठानों में पशुओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने उप संचालक कृषि को धान के बदले अन्य फसल के लिए किसानों से सहमति रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पर्याप्त बीज भण्डारण की जानकारी ली। उप संचालक कृषि ने बताया कि बीज निगम को बीज की डिमांड भेज दी गयी है। साथ ही धान बीज का भंडारण किया जा चुका है। जिसे आगामी दिवस सोसायटियों में भेजा जाएगा। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट के उठाव करके सोसायटियों में पहुंचाने के निर्देश दिए।  
कलेक्टर सिंह ने दलहन व तिलहन के बीज सोसायटियों में उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की केसीसी बनाने में तेजी लाए। कलेक्टर सिंह ने लोक सेवा गारंटी के पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विवादित, नामांतरण, बंटवारा जैसे विभिन्न राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें। उन्होंने वृक्ष कटाई के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताते हुए अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत लाभान्वितों को किश्त की पर्ची प्रदान कर भुगतान की जानकारी दें। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकायों में ओबीसी राशन कार्ड बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने ईई पीडब्लूडी को नये सड़कों एवं मरम्मत की आवश्यकता वाली सड़कों का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने श्री धन्वतंरि मेडिकल स्टोर में दवाईयों के बिक्री की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध होनी चाहिए।
बैठक में आयुक्त नगर निगम संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मंडावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
चरवाहों को प्रदान किया गया नगद राशि
कलेक्टर भीम सिंह ने जिले के गौठानों में पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में जिले के चरवाहों ने अपने क्षेत्र के गौठानों में पशुओं की संख्या बढ़ाने में महती जिम्मेदारी निभायी। उत्कृष्ट कार्य करने एवं पशुओं की संख्या बढ़ाने पर सर्व गजानंद, मुनीराम यादव, गुरूचरण चौहान एवं लखन राठिया को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक हजार रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING