Uncategorized

निगम परिवार ने दी आयुक्त जयवर्धन को स्थानांतरण विदाई….

महापौर ने साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह से किया सम्मानित

जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारियों ने की आयुक्त के कार्यशैली की प्रशंसा

रायगढ़ / महापौर जानकी काट्जू समेत नगर निगम परिवार ने आयुक्त एस जयवर्धन को साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर उनके स्थानांतरण पर विदाई दिया,इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी कर्मचारीगण सम्मिलित रहे।
शासन की नियोजित प्रक्रिया के अंतर्गत अधिकारियों का तबादला किया जाता है और उनके कार्यकाल में कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें भी शामिल हो जाती है जिससे जाने वाले के लिये थोड़ा तकलीफ भी होता है पर खुशी इस बात की होती है कि उनसे हमें कुछ सिख कुछ सबक भी मिलता है जो भविष्य में हमारे लिये लाभकारी

सिद्ध होता है आज नगर निगम रायगढ़ में आयुक्त श्री जयवर्धन के स्थानांतरण आदेश पश्चात निगम परिवार ने विदाई समारोह रखा जिसमे सर्वप्रथम महापौर जानकी काट्जू ने पुष्पगुच्छ से सम्मान किया ततपश्चात जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारी कर्मचारियो ने भी सम्मानित किया। डबडबाई आंखों से महापौर ने आयुक्त के कार्यकाल दौरान उनके सहयोगात्मक भावना और ईमानदारी की बात कहते हुए रायगढ़ शहर के विकास में उनके सकारात्मक योगदान के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।वही वरिष्ठ पार्षद सुभाष पांडेय ने भी उनके ब्यक्तित्व क्षमता और सरल स्वभाव से कार्यो को संपादित करने की कला के लिये प्रशंसा किया।निगम के स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने भी उनके सहयोग और सफाई ब्यवस्था पर अधिकाधिक रूप से सक्रियता की बात कहते हुए आभार ब्यक्त किया।पार्षद प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने कहा कि शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुचाने में आयुक्त सर ने सशक्त भूमिका निभाई।वही पार्षद सपना सिदार ने कहा कि आयुक्त जयवर्द्धन जी के कार्यकाल में मैं पार्षद बनी इस कार्यकाल को कभी नही भुला सकती।सांसद प्रतिनिधि मनीष गांधी ने भी विदाई के बेला में आयुक्त के कार्यशैली की प्रशंसा की।उपस्थित अधिकारी ई ई नित्यानंद उपाध्याय कर्मचारी संघ प्रमुख अनिल बाजपेई ने भी अपने उदबोधन में आयुक्त के कार्यशैली की प्रशंसा की ।अंत मे कमिश्नर एस जयवर्धन ने सभी को आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी का प्रेम है जो मेरी प्रशंसा कर रहे है किंतु मैं स्वयं अपना आंकलन करूंगा कि मैं अपनी जिम्मेदारियों पर कितना सही हु,महापौर मैडम एवं समस्त जनप्रतिनिधियो को सामंजस्य बनाये रखने और सहयोग प्रदान करने धन्यवाद ज्ञापित किया।
निगम परिवार ने महापौर जानकी अमृत काट्जू के हाथों आयुक्त जयवर्धन को साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया।
विदाई समारोह दौरान जनप्रतिनिधियो में एम आई सी सदस्य अनुपमा शाखा यादव,संजय चौहान,पार्षद श्यामलाल साहू,एल्डरमैन वसीम खान,विज्जु ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजीम,अमृत काट्जू एवं नगर निगम के उपायुक्त सुतीक्षण यादव,कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल,अभिलेखापाल खूबचंद चौधरी,अकाउंटेंट अजय वर्मा,ए ई सुरज देवांगन,सहा स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती,राजस्व निरीक्षक राजू पांडेय एवं सफाई दरोगा समेत कर्मचारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024-01-20 at 23.42.49_7da1af9d
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
BREAKING